सीओ रामनगर व कोतवाली प्रभारी रामनगर ने मौसम एलर्ट के दृष्टिगत नदी नालों के आस-पास रहने वालों को किया सचेत।
रामनगर (नैनीताल) जनपद नैनीताल में लगातार भारी बारिश के चलते रामनगर संभावित आपदा ग्रस्त क्षेत्र, राजमार्गों, नदी नालों के जलस्तर में अत्यधिक वृद्वि एवं बहाव होने को देखते हुए,रामनगर क्षेत्र में निरीक्षण किया गया।
नदी व नालों के समीप बस्तियों तथा भवनों में रहने वाले लोगों को सावधान रहकर समय से सुरक्षित स्थानों पर जाने की हिदायत दी गई। आपातकालीन स्थिति होने पर कोतवाली रामनगर के 9927909724 , डायल 112 तथा नैनीताल पुलिस के जिला कंट्रोल रूम के नंबर 9411112979 पर तत्काल सूचना देने की अपील की गई।