एसएसपी अल्मोड़ा ने की जनमानस से अपील, भारी बारिश के अलर्ट के दौरान पहाड़ों में गैरजरूरी यात्रा से बचें।

भिकियासैण (अल्मोड़ा) आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट मोड पर अल्मोड़ा पुलिस तैयार है। इसी क्रम में आगामी दिनों में मौसम विभाग द्वारा किए गए भारी बारिश के अलर्ट के दृष्टिगत एसएसपी अल्मोड़ा रामचन्द्र राजगुरु द्वारा पर्यटकों/जनता से अपील की गई है, कि मौसम के पूर्वानुमान को देखकर ही अपनी यात्रा का प्लान करें, गैरजरूरी यात्रा करने से बचें। भारी बारिश के चलते पहाड़ों से भूस्खलन होने, पत्थर, बोल्डर गिरने, नदी, नालों का जलस्तर बढ़ने की संभावना रहती है, बरसात में पहाड़ों का सफर जोखिमपूर्ण रहता है, इसलिए अनावश्यक यात्रा से बचें।

यदि यात्रा अति आवश्यक हो तो अल्मोड़ा पुलिस के हेल्पलाइन नंबरों 05962-232 820 व 9411112981 से सड़कों की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही SSP ALMORA द्वारा समस्त थाना/पुलिस लाइन के फोर्स को अलर्ट मोड में रखा गया है, थाना प्रभारियों को आपदा के उपकरणों को कार्यशील दशा में रखने हेतु निर्देशित किया गया है, ताकि ससमय किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!