चौखुटिया के नगर पेयजल योजना ध्वस्त होने से पानी के संकट को दूर करने के लिए भाजपा नेता ने की जलसंस्थान के अधिकारियों से की ठीक करने की बात।
चौखुटिया (अल्मोड़ा) चौखुटिया तहसील के नागर पेयजल योजना ध्वस्त होने से लगभग एक माह से अखेती सहित कई क्षेत्रों में पीने के पानी का संकट गहरा होने पर भाजपा नेता ने आज शनिवार को सड़क निर्माण कराने वाले विभागीय ग्रामीण अभियंत्रण विभाग भिकियासैंण के अधिकारियों को बुलाकर उन्हें धरातल पर ले जाकर, तुरंत ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध कराने हेतु कहा। इस समस्या को देखते हुए अधिकारियों ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर ही पाइप लाइन को थोड़ा शिफ्ट करते हुए, पल्म एवं दीवार देकर स्थायित्व प्रदान करके पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से कर दी जाएगी, और तुरंत ही उसके पश्चात ध्वस्त हुई नहर का भी निमार्ण कार्य शुरू कर दिया जाएगा, ताकि किसानों की खरीफ फसलों को पानी मिल सके।
इस अवसर पर नन्दा बल्लभ नैलवाल, महेश नैलवाल, सहित अखेती के ग्रामीण सहित ग्रामीण अभियंत्रण सेवा भिकियासैंण सहायक अभियंता देवेन्द्र सिंह कोठारी, कनिष्ठ अभियंता सहित व जल संस्थान के कनिष्ठ अभियंता आदि अन्य लोग व अधिकारी उपस्थित रहे।