बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान (एफएलएन) और स्कूल सेफ्टी पर आधारित 5 दिवसीय प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न।

रुद्रपुर। बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान (FLN) और स्कूल सैफ्टी पर आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण 11 जुलाई 2023 से 15 जुलाई 2023 अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के जिला संस्थान दिनेशपुर, रूद्रपुर में विधिवत सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में कुमाऊँ मण्डल के सभी छः जनपदो के राज्य सन्दर्भदाताओ (KRP) ने सहभाग किया। अल्मोड़ा जनपद से अनिल काण्डपाल, नवीन जोशी, पवन कुमार, पूनम बोहरा, नमित वर्मा और नितिन जोशी ने सहभागिता की। मास्टर ट्रैनर्स का यह प्रशिक्षण अगस्त माह में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा में संपादित होगा।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर बोलते हुए सहायक निदेशक SCERT श्रीमान कृष्णानन्द बिल्जवाण ने कहा कि एफएलएन पर उत्तराखंड के सभी जनपदो में अच्छा काम हो रहा है। इसकी विद्यालय स्तर पर आनलाइन मानिटरिंग से कार्यक्रम को गति मिलेगी।बच्चो की बुनियाद सबसे अधिक महत्वपूर्ण है, और प्राथमिक शिक्षक देश की नींव तैयार करता है, इसलिए सभी को अपनी इस महत्वपूर्ण भूमिका के लिए समर्पित होकर काम करना होगा।कार्यक्रम का संचालन डाॅ. हेमचन्द्र जोशी ने किया।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!