एमबीपीजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अतिथि व्याख्यान कार्यक्रम हुआ आयोजित।
हल्द्वानी (नैनीताल) एमबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अतिधि व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया। गणित विभाग एवं कैरियर काउंसलिंग सेल के तत्वाधान में सतत व्याख्यान माला कार्यक्रम के तहत दो प्रबुद्ध जनों के अतिथि व्याख्यान कराए गए, जिसमें प्रथम अतिथि व्याख्याता डॉ. रंजना मेहता सहायक प्राध्यापिका गणित विभाग एस आर एम यूनिवर्सिटी गुंटुर आंध्र प्रदेश द्वारा मॉड्यूल थ्योरी तथा उसके उपयोग, वेक्टर स्पेस तथा मॉड्यूल की परिभाषा एवं अंतर के विभिन्न पहलुओं को विस्तार पूर्वक समझाया। द्वितीय अतिथि व्याख्याता डॉ. रमेश चिलवाल पोस्ट डॉक फेलो, आई आई टी गांधीनगर गुजरात द्वारा रसायन विज्ञान एवं बायोकेमिस्ट्री के क्षेत्र में शोध के नवीन क्षेत्रों तथा वर्तमान परिदृश्य में रसायन विज्ञान से जुड़ी पैरामेडिकल इंडस्ट्री के शोध के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉक्टर एन एस बनकोटी द्वारा कहा गया कि महाविद्यालय की अकादमी गुणवत्ता बनाए रखने तथा छात्र छात्राओं को नवीन शोध के क्षेत्रों में शुद्ध कार्य हेतु प्रेरणा देने के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रम अत्यधिक लाभकारी है। आइक्यूएसी संयोजक प्रोफेसर सी एस नेगी द्वारा गुणवत्ता परक शोध को बढ़ावा देने की बात कही गई। भौतिक विज्ञान विभाग के स्नातकोत्तर व्याख्यान कक्ष में आयोजित इस व्याख्यान कार्यशाला में प्रोफेसर चारुचंद्र ढोड़ियाल विभागाध्यक्ष भौतिक विज्ञान ने उच्च शिक्षा में सरकारी महाविद्यालयों के योगदान पर चर्चा की। गणित विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. दीपा मखोलिया द्वारा प्राचार्य एवं अतिथि व्याख्याताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया । कार्यक्रम में विज्ञान संकाय स्नातकोत्तर स्तर के लगभग 115 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।
कार्यक्रम में कैरियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ के सह संयोजक डॉ. नवल किशोर लोहनी , डॉक्टर दीपक तिवारी, डॉक्टर अमित सचदेवा, डॉक्टर नरेंद्र कुमार, डॉक्टर राकेश कुमार, डॉ. सुरेंद्र धपोला, डॉ. विपिन पाठक सहित अन्य प्राध्यापकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर नरेंद्र कुमार सिजवाली सहायक प्राध्यापक गणित द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।