डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैण में आरएसएस व प्रांगण विकास के सयुक्त तत्वावधान में मनाया हरेला पर्व।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) डॉ. प्रताप बिष्ट राजकीय महाविद्यालय भिकियासैंण में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं प्रांगण विकास के संयुक्त तत्वावधान में ‘हरेला पर्व’ के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम व वृक्षारोपण का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय स्टॉफ, एनएसएस स्वयंसेवी एवं छात्र-छात्राओं द्वारा प्रांगण की साफ-सफाई में योगदान दिया गया।
तत्पश्चात महाविद्यालय के विभिन्न क्षेत्रों में पौधारोपण किया गया, व साथ ही छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए पौधों के संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रेम प्रकाश के निर्देशन में एनएसएस प्रभारी डॉ. दीपा लोहनी एवं प्रांगण विकास प्रभारी डॉ. इला बिष्ट द्वारा संचालित किया गया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारीगण, छात्र-छात्राएं एवं स्वयंसेवी उपस्थित रहे।