प्रसिद्ध देवी मंदिर देघाट में शनिवार से शुरु हुआ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा, भव्य कलश यात्रा के साथ।
भिकियासैण /स्याल्दे। विकास खंड स्याल्दे क्षेत्र के प्रसिद्ध देबी मंन्दिर देघाट में आज शाम को कलश यात्रा के सांथ सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ हो गया है। आज सुबह क्षेत्र वासियों ने देबी मंन्दिर देघाट गंगानगर, आजाद मार्केट, स्टेशन बाजार में भब्य कलश यात्रा की शोभायात्रा निकाली गई।
इसके पश्चात देबी मंन्दिर में पूजा अर्चना कर श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ, जिसका पूजन कथा ब्यास बृन्दाबन निवासी ब्यास राजेन्द्रानन्द जी महाराज, आचार्य हरीश तिवारी ने बिधिवत पूजन कर भागवत कथा का शुभारंभ किया।
कथा आज से शुरू होकर 28 जुलाई तक चलेगी जो 29 जुलाई को पूर्णाहुति यज्ञ व भण्डारे के साथ कथा सम्पन्न होगी। इस अवसर पर मंन्दिर समिति के अध्यक्ष किशन सिंह मैठानी, कथा यजमान पूरन चंद भृकनी, आचार्य हरीश तिवारी, नारायण सिंह बंगारी, एड. पूरन रजवार, प्रकाश पपनोई, सुरेंद्र गोयल, हरीश चंद्र सिंह, प्रकाश लखेड़ा, रामानन्द अग्रवाल,आदि मौजूद रहे।