दिल्ली में उपनिरीक्षक मोहन चंद्र को केन्द्रीय गृह मंत्री से मिला विशिष्ट ऑप्रेशन पदक, क्षेत्र में खुशी की लहर।

भिकियासैण (अल्मोडा।) दिल्ली में मोहन चन्द्र को केंद्रीय गृहमंत्री से विशिष्ट ऑपरेशन पदक सम्मान समारोह में प्राप्त हुआ। मालूम हो मोहन चंद्र पुत्र स्वर्गीय श्री शिरोमणि निवासी ग्राम – नैटी तहसील – भिकियासैण (अल्मोडा़) उत्तराखंड के मूल रूप से रहने वाले हैं। आज शनिवार को दिल्ली में उप निरीक्षक मोहन चन्द्र ठंगवाल को गृह मंत्री अमित शाह द्वारा विशेष अभियान में साहसिक सेवा के लिए सम्मान स्वरूप केंद्रीय गृहमंत्री विशिष्ट ऑपरेशन पदक से नवाजा गया। मोहन चंद्र को पदक उनके साहसी कार्यों के लिए हासिल हुआ है, उनके अलावा यह पदक उनकी टीम के श्री प्रमोद कुमार कुशवाहा, एडिशनल सीपी इंस्पेक्टर राजीव श्रीवास्तव, एसआई मोहम्मद अकमल खान, एसआई सतीश कुमार स्पेशल सेल दिल्ली टीम को मिला है। उन्होंने बहुत सारे ऐसे ऑपरेशन को अंजाम दिया है, जिसमें अपनी जान की परवाह किए बिना सफल ऑपरेशन किया है। उन्होंने बड़े-बड़े अंतर्राष्ट्रीय गैंगस्टर और अंतरराष्ट्रीय आतंकवादियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है।

मोहन चन्द्र को गृहमंत्री श्री अमित शाह की जगह पर दिल्ली के एलजी ने उनको यह पदक दिया। अपने साहसी कार्य के लिए पहचाने जाने वाले श्री मोहन चंद्र को पहले भी कई पदकों से नवाजा जा चुका है, वह दिल्ली की स्पेशल सेल एसटीएफ में कार्यरत है। उन्होंने पूरे समाज में अपने गांव का नाम रोशन किया है। ऐसे जांबाज सिपाहियों पर उत्तराखंड को गर्व है, क्योंकि उत्तराखंड के जांबाज देश की सेवा में आर्मी हो एयर फोर्स पुलिस विभाग हो देश के कोने कोने में अलग-अलग जगह पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मोहन चंद्र की इस कामयाबी पर तहसील क्षेत्र भिकियासैण सहित आसपास के सभी क्षेत्र के लोगों ने उनको ढेर सारी हार्दिक बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!