डॉक्टर्स डे पर उपनल के परियोजना अधिकारी कर्नल आलोक पांडे ने एसटीएच के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी को डॉक्टर्स डे की दी बधाई।
हल्द्वानी। डॉक्टर्स डे के अवसर पर विगत शनिवार को उपनल ऑफिस में डॉक्टर्स डे धूमधाम से मनाया गया। इस क्रम में उपनल के परियोजना अधिकारी (कुमाऊँ) कर्नल (अ. प्राप्त) आलोक पांडे व उनकी माता मुन्नी पाण्डे, व उपनल स्टाफ ने डॉ. शुशीला तिवारी मेडिकल कालेज में जाकर प्राचार्य डॉ. अरूण जोशी से डॉक्टर्स डे की बधाई दी, व शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें गुलदस्ता भेंट किया। वहीं इधर इनर व्हील क्लब ऑफ हल्द्वानी ने आईटीसीफॉर्च्यून, वॉकवे मॉल में डॉक्टर्स डे धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर दो डॉक्टरों डॉ. यतेन्द्र, डाॅ. उत्कर्ष को सम्मानित किया गया। डॉ. यतेंद्र ने महिला संबंधी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की, तथा डॉं0 उत्कर्ष ने दांतों की समस्याओं के बारे में भी चर्चा की, तथा दांतों की देखभाल करना बहुत ही महत्वपूर्ण है, और कहा दाँतों की नियमित रूप से देखभाल की जानी चाहिए।
इस अवसर पर रीता टंडन, मधुर अग्रवाल, इंदु पांडे, रमा पांडे, अमिता पांडे, लिली सिंह, सुशीलाभाकुनी, अमिता मेहरा, चम्पा मनराल, कुसुम कुंजवाल, गंगा डालाकोटी निधि सत्यावली, निवेदिता पांडे, रेनू शारदा, नीरजा बोरा संतोष, अलका शारदा, रश्मि, पुष्पा भट्ट, सुनीता अग्रवाल, डॉ.अर्पिता, सुनीति, पायल, मीरा उपस्थित थे। अन्त में समारोह का समापन चाय पार्टी के साथ हुआ।