एम. बी. पी. जी. हल्द्वानी में 14 जुलाई 2023 से प्रवेश हुए प्रारंभ।
हल्द्वानी (नैनीताल) प्रवेश को लेकर 13 जुलाई 2023 को अपराहन 2:00 बजे गुरुवार को एम. बी. पी. जी. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संगोष्ठी कक्ष में दिनांक 14 जुलाई 2023 से आरंभ हो रही, प्रवेश प्रक्रिया में छात्र छात्राओं के अभिलेखों के अवलोकन के उपरांत सत्यापन तथा प्रवेश संस्तुति किए जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए प्राचार्य की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक आहूत की गई,जिसमें बी ए, बी एस सी, बी कॉम छात्रा तथा छात्र वर्ग के प्रवेश के विभिन्न पटलों के समन्वयक, संयोजक एवं सभी सदस्यों व महाविद्यालय की अनुशासन मंडल के सभी सदस्यों के द्वारा प्रवेश से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर मुख्य प्रवेश समिति के सभी सदस्यों के साथ आगामी प्रवेश प्रक्रिया की रणनीति तैयार की गयी । जिसमें निम्न बिंदुओं के साथ सहमति व्यक्ति की गई ।
1- छात्र छात्राओं की प्रवेश प्रक्रिया के तीन मुख्य चरण है जिसमें से प्रथम चरण मे छात्र-छात्राओं द्वारा समर्थ पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर एम बी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष के प्रवेश हेतु आवेदन किया गया है। केवल उन्हीं छात्र छात्राओं हेतु मेरिट सूची जारी होने के उपरांत प्रवेश प्रक्रिया संचालित की जा रही है ।
2- द्वितीय चरण में महाविद्यालय की वेबसाइट पर वरीयता सूची के आधार पर चयनित छात्र छात्राओं को महाविद्यालय के पोर्टल पर प्रवेश हेतु आवेदन करने के उपरांत ही महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया में सम्मिलित होना है ।
प्रवेश हेतु छात्र छात्राओं को निम्न अभिलेख प्रस्तुत करने है।
1- समर्थ पोर्टल पर किए गए रजिस्ट्रेशन के साथ महाविद्यालय के प्रवेश पोर्टल पर भरा गया, आवेदन पत्र । जो महाविद्यालय की वेबसाइट www.mbgpgcollege.org पर उपलब्ध है उसकी प्रिंट कॉपी।
2- महाविद्यालय के प्रवेश पोर्टल पर दिए गए लिंक से एंटी रैगिंग तथा anti-drug शपथ पत्र को भरकर उसका प्रिंट/ प्रमाण पत्र लेकर उसकी हस्ताक्षरित प्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा।
3-समस्त शैक्षणिक अभिलेखों, अंक तालिका, प्रमाण पत्र के साथ टीसी, सीसी, जाति प्रमाण पत्र, EWS कैटेगरी सर्टिफिकेट ( यदि लागू हो) आदि प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा l
4- यदि आवेदक द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2023 से पूर्व के वर्षों में उत्तीर्ण की गई है, तो अनिवार्य रूप से गैप ईयर एफिडेविट के साथ चरित्र प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।l
5-यदि किसी छात्र छात्रा द्वारा समर्थ पोर्टल पर उसके द्वारा भरे गए प्राप्तांक अंको में भिन्नता पाई जाती है तो प्रवेश पटल पर मेरिट की कटऑफ से ऊपर अंक होने पर ही प्रवेश अनुमन्य होगा अन्यथा नहीं l
6-जाति प्रमाण पत्र अथवा ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के प्रस्तुत किए जाने पर ही उस कैटेगरी का लाभ प्राप्त होगा अन्यथा नहीं l
7-जाति प्रमाण पत्र तथा अन्य आरक्षण वर्ग के प्रमाण पत्रों का लाभ केवल उत्तराखंड राज्य भीतर के छात्र छात्राओं को ही प्राप्त हो पाएगा |
8-अन्य राज्य के ऐसे प्रमाण पत्र धारकों को सामान्य वर्ग में ही प्रवेश अनुमन्य होगा l
9-प्रवेश पटल पर सत्यापन के उपरांत प्रवेश की संस्तुति होने पर महा विद्यालय के प्रवेश पोर्टल पर छात्र छात्राओं को ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी, फीस जमा होने के उपरांत ही प्रवेश पूर्ण माना जाएगा l
10-प्रत्येक प्रवेश पट्ल पर सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30 तक प्रवेश प्रक्रिया गतिमान रहेगी l
11-केवल मान्यता प्राप्त स्कूल/कॉलेज/बोर्ड/यूनिवर्सिटी के प्रमाण पत्र ही मान्य होंगे l
उक्त परिचर्चा बैठक में प्रवेश के दौरान महाविद्यालय की अनुशासन व्यवस्था बनाए रखने तथा विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत प्रवेश नियमावली के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की गई l
बैठक में मुख्य रूप से प्राचार्य, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर बी आर पंत, प्रवेश प्रभारी प्रोफेसर अमित कुमार, चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर संजय खत्री, तकनीकी संयोजक डॉ. नवल किशोर लोहनी व डॉक्टर रोहित कांडपाल, प्रोफेसर महेश कुमार, प्रोफेसर कमरुद्दीन, प्रोफेसर सी एस जोशी, डॉक्टर नीरज तिवारी, डॉक्टर गोकुल सत्याल, डॉक्टर विनय पाठक, प्रोफ़ेसर प्रेम प्रकाश, प्रोफ़ेसर चारुचंद्र, प्रोफेसर शैलजा जोशी, प्रोफेसर दीपा गोवाडी, प्रोफेसर कविता बिष्ट आदि मौजूद रहे।