चचरोटी निवासी शादीशुदा नवीन ने फाँसी को गले लगाकर अपनी जीवन लीला की समाप्त, पोस्टमार्टम के लिए भेजा रानीखेत।
भिकियासैण /स्याल्दे। मानसिक रूप से तनाव के चलते एक शादीशुदा युवा ने फाँसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। परिजनों को खबर मिलते ही परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिकियासैण ले गये, जहाँ डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। तहसील स्याल्दे के पटवारी क्षैत्र व ग्राम चचरोटी निवासी नवीन सिंह पुत्र बचेसिह उम्र -29 वर्ष ने आज शनिवार सुबह लगभग 8 बजे अपने ही घर में गले में फाँसी लगा दी।
बताया गया है कि मृतक की 15 महीने पूर्व शादी हुई थी।मृतक की एक वर्ष की पुत्री भी है। मृतक जेपी ग्रुप गढवाल के उत्तर काशी में कार्य करता था,दो माह की छुट्टी पर घर आया था। भाई बहनों में चौथे नम्बर का है। घटना सुबह के उस समय की है, जव मृतक की माँता गौशाला गई थी, व पत्नी नास्ते कि तैयारी में किचन में गयी थी,और बच्ची को पकड़ने के बहाने दूसरे कमरे में चले गया था। जव घर के सदस्यों ने उसकी हालत बिगडती देखी तो उन्होंने उसे तुरन्त उपचार हेतु भिकियासैण के स्वास्थ्य केन्द्र ले गये, जहाँ डाकटरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। तत्पश्चात पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेज दिया। घर में परिजनों का रो-रो कर बूरा हाल है, पूरे गाँव में सन्नाटा छा गया है।