विधायक महेश जीना ने विकास खंड स्याल्दे के सिमगाँव में किया पंचायत भवन का उद्घाटन, क्षेत्रीय जनता ने जताया आभार।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) स्याल्दे विकासखंड के ग्राम सिमगांव में सल्ट विधायक महेश जीना ने पंचायत भवन का विधिवत पूजा अर्चना कर उद्घाटन किया। खराब मौसम के बावजूद भी ग्राम सचिवालय व पंचायत भवन के उद्घाटन समारोह में भारी संख्या में ग्रामीण एवं क्षेत्रीय लोग पहुंचे,जिसमें सभी ने विधायक महेश जीना का ढोल नगाडो़ से स्वागत के साथ ही क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों और महिला मंगल दल ने पुष्प मालाओं से स्वागत अभिनंदन किया। विधायक महेश जीना ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए वे हर सम्भव तत्पर है। उन्होंने बताया कि पंचायत भवन निर्माण के लिए 10 लाख राज्य सेक्टर से, 0.73 लाख 15वा वित्त आयोग से और 3.92 लाख की लागत राज्य वित्त आयोग से धनराशि उपलब्ध हुई है। कुल निर्माण लागत 14.65 लाख से बनाया गया है, जिसमें भवन में 3 कक्ष और शौचालय निर्माण भी किया गया है। मंडल अध्यक्ष कैलाश चंद्र लखेड़ा द्वारा ग्राम प्रधान सुनीता देवी को भारत माँता की स्मृति चिन्ह भेंट की गई।
विधायक ने पंचायत भवन बनने पर ग्रामीणों को शुभकामनाएं दी,और भवन निर्माण के लिए 12 महिलाओं द्वारा श्रमदान किये जाने पर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। विधायक जीना ने भवन के आगे फर्श और दीवार निर्माण के लिए भी विधायक निधि से धनराशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर विधायक ने आवले का पेड़ भी लगाया। कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष कैलाश लखेड़ा,हरी राम आर्या, वीडीओ बहादुर सिंह देव, जेई संतोष कुमार, मनवर नेगी, राजेन्द्र सिंह, प्रधान सिमगांव सुमन देवी, युवा मोर्चा प्रकाश, नरेंद्र सिंह, महिला मोर्चा जसुली देवी, लक्ष्मी देवी, जसवंत सिंह, भूपेंद्र सिंह, ग्राम विकास तस्लीम, लवप्रीत सिंह आदि भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।