राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार (मानिला) में मनाया नशा मुक्ति अभियान के तहत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन।
भिकियासैण /मानिला(अल्मोड़ा) राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार (मानिला) में उत्तराखण्ड में एंटी ड्रग एवं धूम्रपान निषेध प्रकोष्ठ के अंतर्गत ‘नशा मुक्त उत्तराखंड’ एवं ‘ड्रग फ्री देवभूमि’ अभियान के अन्तर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य शैफाली सक्सेना द्वारा की गई। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने हेतु सभी के अथक प्रयासों का फल है, जिससे नई पीढिया जागरूक हो रही है। उन्होंने कहा कि आज युवा पीढ़ी की इसमें सबसे अहम भूमिका है, यहीं नशा मुक्ति हेतु इसकी हानियों तथा प्रभावों का प्रचार- प्रसार द्वारा जन-जागरूकता लाकर इसे सफल बना सकते हैं।
इसी क्रम में एंटी ड्रग एवं धूम्रपान निषेध प्रकोष्ठ की नोडल अधिकारी डॉ. रेखा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए, तंबाकू व अन्य नशीले पदार्थो के सेवन से उत्पन्न दुष्प्रभावों पर विस्तार से बात रखी। इसी अभियान के अन्तर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने पूरे मनोयोग से प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सीमा बिष्ट(एम.ए चतुर्थ सेमेस्टर), द्वितीय स्थान आशा उपाध्याय (बी.ए. तृतीय वर्ष) तथा तृतीय स्थान रश्मि चौहान (बी.ए द्वितीय सेमेस्टर ) ने प्राप्त किया। जिन्हें प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन व संयोजन एंटी ड्रग सेल की नोडल अधिकारी डॉ. रेखा (असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान) द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक, डॉ. विकाश दुबे (प्रो. भौतिक विज्ञान), डॉ. गोरखनाथ (असिस्टेंट प्रो. अर्थशास्त्र), डॉ. खीला कोरंगा (असिस्टेंट प्रो. इतिहास), डॉ. संजय (असिस्टेंट प्रो. जंतु विज्ञान), डॉ. गार्गी लोहनी (असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी), भावना अग्रवा, डॉ. संतोष पंसारी (असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान), डॉ अर्जुन (असिस्टेंट प्रोफेसर, अर्थशास्त्र) सहित सभी कर्मचारी व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।