राजकीय महाविद्यालय रुद्रपुर गणित विभाग के प्राध्यापक डॉ. सुरेन्द्र पडियार को यंग साइंटिस्ट अवार्ड से किया सम्मानित।

रुद्रपुर (उधमसिंह नगर) सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर के गणित विभाग में कार्यरत प्राध्यापक डॉ. सुरेंद्र विक्रम सिंह पडियार को यंग साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। मालूम हो यह पुरस्कार 40 वर्ष से कम आयु के शोधकर्ताओं को दिया जाने वाला प्रतिष्ठित और बहुत प्रतिस्पर्धी अवार्ड है, और इसे “एक युवा वैज्ञानिक में रचनात्मकता और उत्कृष्टता की सर्वोच्च मान्यता” माना जाता है। डॉ. सुरेंद्र पडियार ने संरक्षण प्रौद्योगिकी निवेश के तहत स्क्रीनिंग और रीवर्क प्रक्रिया के साथ कम कार्बन उत्सर्जन हो इस हेतु इन्वेंटरी मॉडल विकसित किया था,और अपना शोध कार्य प्रोफेसर नवीन भगत प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग के मार्गदर्शन में पूरा किया है।

इस से पूर्व में डॉ. सुरेंद्र हल्द्वानी शहर महाविद्यालय मे गणित विभाग में कार्यरत थे और उन्होंने इस शोध पत्र को उस महाविद्यालय में रहकर ही तैयार किया गया था। वर्तमान में वे 25 के अधिक शोध पत्र स्कोपस, एस.सी.आई.ई , ई.एस.सी.आई. यूजीसी केयर और रेफरीड जरनल में प्रकाशित कर चुके है, और 20 से अधिक राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय सेमिनार में अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए है, साथ ही अंतराष्ट्रीय शोध जनरल में एसोसिएट एडिटर और रिव्यूवर है। यंग साइंटिस्ट अवार्ड मिलने पर उन्हें प्रो नवीन भगत, प्रो. संजय कुमार, प्रो. भारत पांडे, प्रो. दीपक दुर्गापाल आदि उनके शुभ चिन्तकों ने उन्हें ढेर सारी हार्दिक बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!