नशे में धुत आरोपी ने तीन बार चाकू से किये वार, अस्पताल में एक की हुई मौत। (विशेष संवाददाता- कुन्दन)
दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी पूर्व जिले के थाना सनलाइट कॉलोनी इलाके में बीते मंगलवार की रात एएसआई रामोतार और पीएसआई प्रशांत और हेड कांस्टेबल गश्त ड्यूटी पर थे। रात करीब 11.15 बजे जब वे माची मार्केट, आशा स्वास्थ्य केंद्र के पास पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि एक लड़का अपने दाहिने हाथ में चाकू लिए हुए है। जो वहां मौजूद अन्य लड़कों पर वार कर रहा है। एएसआई रामोतार, पीएसआई प्रशांत नेहेड कांस्टेबल सुनील ने उक्त लड़के को पकड़ा, जिसकी पहचान हर्ष पुत्र राजाराम निवासी आईजी कैंप, सनलाइट कॉलोनी, नई दिल्ली के रूप में हुई। कथित हर्ष को पुलिस टीम ने निहत्था कर पकड़ लिया।
जांच में पता चला कि हर्ष ने तीन लोग साजिद,साहिल और मयंक को चाकू मारा था। तीनों घायलों को नज़दीक के जीवन अस्पताल पहुंचाया गया, और बाद में एम्स ट्रॉमा सेंटर भेजा गया था। अस्पताल के दौरान साजिद पुत्र इस्माइल निवासी संगम विहार को मृत घोषित कर दिया गया। मयंक के कूल्हे पर और साहिल को भी चाकू मार दिया गया। जांच में पता चला कि हर्ष और साजिद के बीच मामूली सी बात पर झगड़ा शुरू हो गया, और नशे में धुत हर्ष ने चाकू निकाला और सभी पर वार करना शुरू कर दिया। हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी हर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है, और अपराध में हथियार बरामद किया गया है।