न्यूज पोर्टल पत्रकार एशोसिएशन की मेहनत लाई रंग, अब सब्जियों की दुकानों में चस्पा होगी रेट लिस्ट।
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा न्यूज पोर्टल पत्रकार एसोसिएशन के द्वारा जिलाधिकारी के सम्मुख सब्जी और फलों के दाम नियत कर रेट लिस्ट दुकानों में प्रतिदिन चस्पा करने की मांग प्रमुखता से उठाई गयी थी, जिसके परिणामस्वरूप इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिए गये हैं। अब सब्जियों को ओवर रेट बेचने वालों की अब खैर नहीं। जिले में सब्जियों के मनमाने दाम पर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को सब्जियों की दुकानों में रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिये हैं। इधर, प्रशासन के निर्देश पर पूर्ति विभाग ने सब्जियों की दुकानों में रेट लिस्ट चस्पा करनी शुरू कर दी है। बीते कुछ समय से नगर सहित जिले भर में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। कई सब्जी विक्रेता ऐसे हैं जो ओवर रेट में सब्जियां बेच रहे हैं। खासकर जरूरी सब्जियों के लिए ज्यादा कीमत वसूली जा रही है। सब्जियों की कीमतों को नियंत्रित रखने और मनमाने दाम वसूलने पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने सख्ती करनी शुरू कर दी है। जिला प्रशासन ने पूर्ति विभाग को सभी दुकानों में रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश हैं। इधर प्रशासन के निर्देश पर जिला पूर्ति विभाग ने नगर की बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ दुकानों में सब्जियों के निर्धारित की गई दरों की लिस्ट चस्पा भी की गई। कल सोमवार से व्यवस्था पूरी तरह लागू कर दी जाएगी।
विदित हो कि 21 जुलाई को न्यूज पोर्टल पत्रकार एशोसिएशन ने इस सम्बन्ध में जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन जिलाधिकारी अल्मोड़ा को प्रेषित किया था, जिसमें सब्जियों एवं फलों का मूल्य नियत करवाने एवं प्रत्येक दुकान के बाहर इसकी रेट लिस्ट प्रतिदिन चस्पा करवाने की मांग भी की थी। इसके पश्चात् 24 जुलाई को न्यूज पोर्टल पत्रकार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर उनके सम्मुख भी प्रमुखता से इस मांग को रखा था।बीते दिनों अल्मोड़ा पहुंचे जनपद के प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत के सामने भी न्यूज पोर्टल पत्रकार एसोसिएशन ने ये बात रखी थी। दस दिन के भीतर इस आवश्यकीय एवं गम्भीर मुद्दे पर कार्यवाही करने के लिए न्यूज पोर्टल पत्रकार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया है।इस सम्बन्ध में पूर्व में जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजने वालों में तथा जिलाधिकारी से इस सम्बन्ध में वार्ता करने वालों में एशोसिएशन के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह रावत, उपाध्यक्ष डी एस सिजवाली, सचिव कपिल मल्होत्रा, उपसचिव राहुल जोशी, कोषाध्यक्ष विनोद जोशी, एस एस कपकोटी, शिवेन्द्र गोस्वामी, दीपांशु पाण्डेय, दयाकृष्ण कांडपाल, राजीव कर्नाटक शामिल रहे।
भिकियासैण। इधर तहसील भिकियासैण, सल्ट, स्याल्दे के अंतर्गत सभी क्षेत्र के शब्जियों की दुकानों में भी शब्जियो के रेटों में बेहतहासा बृद्धि हुई है, लेकिन न शासन-प्रशासन इस ओर देख रहा है, न ही यहां के बुद्धि जीवी बर्ग। क्षेत्र में शब्जियों की लगातार बृद्धि हो जाने पर ब्यापार संघ अध्यक्ष महिपाल बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता शंकर फुलारा,बालम नाथ, प्रेम बिष्ट, प्रयाग शर्मा, ख्याली दत्त शर्मा आदि ने इस ओर शासन-स्रशासन से ध्यान देने को कहा है, और दुकान के बाहर शब्जियों के रेट लिस्ट चस्पा करने की मांग की है।