तहसील मुख्यालय सल्ट की सड़के बरसात के मौसम मे गढ्ढों में तब्दील हो जाने पर क्षेत्रीय लोगों ने पीडब्लू विभाग को खूब कोसा।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) तहसील मुख्यालय सल्ट की सड़क गड्ढों में तबदील होने की वजह से वाहन चालकों व आम लोगों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। अनेकों बार पीडब्लूडी से शिकायक करने के बाद भी सुधारीकरण नहीं हुआ। जिससे गुस्साये पूर्व जिला पंचायत सदस्य नारायण सिंह रावत के नेतृत्व में ब्लाक कार्यालय सल्ट के ठीक सामने विशालकाय गड्ढे में लोगों ने वृक्षारोपण कर विभाग की नाकामी को उजागर किया।
लोगो में इस बात पर खासा नाराजगी इस बात की भी बनी है कि गड्ढों को जून माह में विभाग ने भरा। लेकिन एक माह में ही घटिया गुणवत्ता की वजह से भी सड़क में गड्ढे हो गये हैं। नारायण सिंह ने कहा है सड़को में जल निकासी नहीं होने से बाजार में जलभरवा होता है। उन्होंने विभाग को चेतावनी दी है शीघ्र सुधारीकरण नहीं हुआ तो विभाग व सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला जायेगा ।
पूर्व सैनिक संगठन कांग्रेस, प्रदेश महासचिव घनानंद शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश की जनता को गड्ढा मुक्त सड़कें देने के दावे भी किए जा रहे हैं। लेकिन आज तक सड़कों में गड्ढे जस के तस बने हुए हैं। और दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं।उन्होने शीघ्र ही उक्त गढ्ढों को भरने की मांग की है।