तहसील स्याल्दे के तामाढौन-वल्मरा के माँ भगवती मंदिर में 7 अगस्त से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन शुरु।
भिकियासैण/स्याल्दे। तहसील स्याल्दे के तामाढौन-वल्मरा के माँ भगवती मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 7 अगस्त से शुरु किया जायेगा, जो 14 अगस्त तक चलेगा। मंदिर समिति द्वारा बैठक कर लोगों को आमन्त्रण दिया जा रहा है। मालूम हो सावन का पवित्र महीना जो कि कथा पुराण के लिए अपने आप में शुभ माना जाता है इन दिनों क्षेत्र के सभी मंदिरों में कथा वाचन के कार्यक्रम किये जा रहे है। ऐसे में ही स्याल्दे विकासखण्ड के तामाढौन-वल्मरा में भी माँ भगवती का सुप्रसिद्घ मंदिर है, जहाँ श्रीमद भागवत कथा पुराण का कार्यक्रम होने जा रहा हैं।
मंदिर समिति के अध्यक्ष मंगल नाथ गोस्वामी ने बताया कि कथा बाचक व्यास आर्चाय डा0 श्री जीवन चन्द जोशी शास्त्री जी व यजमान ग्राम प्रधान पृथ्वी पाल मनराल होगें। इस मौके पर मंदिर समिति कि वैठक में मंदिर समिति के अध्यक्ष मंगल नाथ, संरक्षक बलवन्त सिह विष्ट, सचिव कुन्दन सिह विष्ट, कोषाध्यक्ष भीम सिह मनराल, व्यवस्थापक . भूपाल सिंह नेगी, प्रवक्ता हरी दत्त बेलवाल, उपाध्यक्ष महिपाल सिह बसनाल , संरक्षक शिव गिरी योगी , करन सिह मनराल, लक्ष्मण गिरी एवं समस्त तामादौन बल्मरा के ग्राम वासी सहित आदि कई लोग मौजूद थे।