भतरौंजखान पुलिस ने दुकान से मोबाइल चोरी करने वाले अभियुक्त को जसपुर से किया गिरफ्तार।

भिकियासैण (अल्मोड़ा) दिनांक 27/05/23 को कस्बा भतरौंजखान में एक दुकान से चार्ज में लगा मोबाइल फोन चोरी हो गया था, जिस पर वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना भतरौंजखान में FIR o 24/23 धारा 380IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था।

इसी क्रम में श्री रामचन्द्र राजगुरु एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा सीओ रानीखेत व थानाध्यक्ष भतरौंजखान को चोरी का खुलासा कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। सीओ रानीखेत टी. आर. वर्मा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भतरौंजखान मदन मोहन जोशी द्वारा चोरी के खुलासे व अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई।

पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस टीम की मदद से सुरागरसी-पतारसी कर अथक प्रयास से विगत दिवस को दबिश देकर अभियुक्त शाहनवाज को जसपुर ऊधम सिंह नगर से गिरफ्तार कर चोरी किए गए मोबाइल को बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त शाहनवाज पुत्र मोहम्मद नवाब निवासी नत्था सिंह तकिया वाली मस्जिद के पीछे कोतवाली जसपुर ऊधम सिंह नगर है। पुलिस टीम में अपर उ. नि. विजय रावत, हे. का. शादाब खान, का. बलवंत प्रसाद-सर्विलांस शामिल है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!