तहसील स्याल्दे के वल्मरा नदी में मिला शव, पुलिस प्रशासन ने बमुश्किल निकाल कर किया कब्जे में।
भिकियासैण/स्याल्दे। तहसील स्याल्दे के अन्तर्गत वल्मरा नदी में तैरते एक युवक कि लाश मिलने से हड़कम्प मच गया। युवक का नाम धर्मेन्द्र जीना पुत्र प्रताप सिह जीना उम्र 25 तल्ली महरोली निवासी है। बताया गया है कि विगत दिवस वह अपनी बहिन तामादौन के लिए यहा आया हुआ था, कल किसी कार्य से वल्मरा बाजार गया था, उसके देर शाम तक घर नही पहुचने से परिजनों ने खोजवीन की, लेकिन उसकी लाश नदी में तैरते हुए स्थानीय लोगों द्वारा देखी गई। सूचना पर पुलिस प्रशासन ने बमुश्किल नदी से लाश को निकाल कर अपने कब्जे मे ली। इस मौके पर पुलिस से जीवन सामन्त, अमित यादव, नीरज विष्ट, सुरेन्द्र आनन्द मेहरा आदि स्थानीय लोग मौजूद थे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण




















