मुख्यमंत्री शसक्त बहिना उत्सव योजना में लगाये विभिन्न स्टॉल।
भिकियासैण (अल्मोड़ा) मुख्यमंत्री शसक्त बहिना उत्सव योजना के अंतर्गत ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना भिकियासैंण व राष्टीय आजीविका ग्रामीण मिशन के संयुक्त तत्वावधान में तहसील चौक भिकियासैण में गठित 4 सहकारिताओं व 16 उत्पादक समूहों के सदस्यों द्वारा स्टॉल लगाकर अपने उत्पादों का विक्रय किया गया। उत्पादों में झंगोरा, चावल, भीमल व बिच्छू घास के रेशे की बनी राखियां खूब आकर्षक रही।

विधायक प्रतिनिधि दिनेश घुघत्याल व ककलांसो फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के अध्यक्ष ललित मोहन जोशी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वही महिलाओं की बनी पहली पसंद राखिया व स्थानीय कारोबारियों व नोकरीपेशे वालों ने खूब सराहा। इसी क्रम में स्टाल में कद्दू की कलिया पत्तों, चिचन्डे, पहाड़ी ककड़ी, कद्दू, लौकी, मूली, तुमडे विभिन्न अचार में अचार में आंवला, लहसुन, मिर्च, आम, कटहल व अन्य में लीगुड़ा, मशाला छाछ, नीबू , मशरूम आदि स्टॉल में रहे। मसाला यूनिट के समस्त लोकल मशालों में दालें सोयाबीन, भट्ट, अलसी, जैम, मसूर, रैस, लाल चावल, मेथी , जंखिया अजवाइन, आदि लोगों ने खूब खरीददारी की, जो रूपये 12,500/- की रही। इस मौके पर नीमा कड़ाकोटी, रीना सतपोला, रीप परियोजना के दीपक शर्मा, बृजेश गहतोड़ी, कुबेर मेहरा एनआरएलएम मिशन प्रबंधक चन्द्र किशोर शर्मा, सहकारिताओं से अशोक कड़ाकोटी, खीम सिंह बिष्ट, किशोर, वीरेन्द्र, खीम सिंह बिष्ट, महेश सिंह भैसोड़ा, गणेश किरौला, मनीष कुमार, वीरेन्द्र आदि ने स्टॉल में प्रतिभाग किया गया। वही खण्ड विकास अधिकारी रमेश सिंह बिष्ट, सहायक खण्ड विकास सुधीर सिंह बिष्ट ने स्टॉलों का निरीक्षण किया।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण





















