जिलाधिकारी अल्मोड़ा विनीत तोमर ने शुक्रवार को तहसील भिकियासैण व स्याल्दे का किया बारीकी से निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश।

भिकियासैंण/स्याल्दे (अल्मोड़ा) जिलाधिकारी विनीत तोमर ने आज विकासखंड भिकियासैंण व विकासखंड स्याल्दे के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण/निरीक्षण किया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने तहसील भिकियासैंण का निरीक्षण किया। यहां जिलाधिकारी ने दोतालक कोषागार में रखे स्टांप तथा बहुमूल्य वस्तुओं का रिकॉर्ड चेक किया। जिलाधिकारी ने तहसील के विभिन्न पटलों का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश संबंधितों को दिए। तहसील में बने आपदा कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया तथा स्वयं आपदा कंट्रोल रूम का नंबर डायल करके व्यवस्थाओं को परखा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि आपदा सीजन में कंट्रोल रूम को 24 घंटे सुचारू रखा जाए तथा प्राप्त सूचना पर त्वरित एक्शन लिया जाए। इसके बाद जिलाधिकारी ने ब्लॉक मुख्यालय भिकियासैंण का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने खंडविकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह बिष्ट से विकासखंड की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि विधायक निधि तथा वित्त आयोग की आवंटित धनराशि का समयबद्धता के साथ उपयोग किया जाए। उन्होंने बीडीओ को निर्देश दिए कि सभी सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को प्राप्त हो इसके लिए सभी सहायक विकास अधिकारियों एवं पचायत सचिव तथा ग्राम विकास अधिकारियों की इस संबंध में लगातार बैठके करते रहे एवं सभी योजनाओं की मॉनिटरिंग भी समय-समय पर करते रहें।

तत्पश्चात जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की सभी व्यवस्थाओं को परखा, बंद पड़े हुए ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट को जल्द से जल्द संचालित करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी आर सी पन्त को दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बच्चों का टीकाकरण शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। साथ ही ओपीडी को भी बढ़ने के निर्देश दिए। यहां पर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य लाभ के लिए आए हुए लोगों से भी वार्तालाप किया तथा अस्पताल की व्यवस्थाओं का फीडबैक प्राप्त किया। जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए कि क्षेत्र में टीकाकरण, जच्चा-बच्चा आदि का समुचित डाटा रखा जाए तथा शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव करने हेतु निर्देशित किया।


इसके उपरांत जिलाधिकारी ने बाड़ीकोट में वर्ल्ड बैंक से बन रहे लोहे के पुल का निरीक्षण किया। यहां जनप्रतिनिधियों द्वारा कार्यदाई संस्था पर कार्यों में शिथिलता का आरोप लगाया, इसी क्रम में विधायक सल्ट महेश जीना ने भी पुल निर्माण में सम्बधित ठेकेदार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा कर कहा कि इस पुल निर्माण में स्थानीय पत्थरों को लगाया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को कार्य संबंधी कड़े निर्देश दिए तथा कहा कि कार्यों को बॉन्ड अवधि के अनुसार ससमय पूर्ण करें,साथ ही कार्य संबंधी संपूर्ण डिटेल अल्मोड़ा में अधिशासी अधिकारी स्वयं उपलब्ध कराएं।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने तहसील स्याल्दे के दूरस्थ ग्राम तालेश्वर में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को सुना। यहां पर लोगों ने सड़क, बिजली, स्वास्थ्य समेत अन्य समस्याएं जिलाधिकारी के सम्मुख रखी। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को चौपाल में आई समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निदान करने के निर्देश दिए। इस दौरान भ्रमण में उपजिलाधिकारी डॉ. गौरव पांडे, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग रानीखेत ओमकार पांडे, सीएमओ डॉ. आरसी पंत समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

भिकियासैंण। आज यहाँ जिलाधिकारी अल्मोड़ा विनीत तोमर ने तहसील सहित अन्य कार्यालयों में निरीक्षण के साथ ही जन प्रतिनिधियों सहित आम जनता की समस्याओं को सुना और निराकरण का भरोसा दिलाया। जिलाधिकारी अपने जिला भ्रमण के दौरान चौखुटिया निरीक्षण से कल शाम रात्रि विश्राम हेतु यहाँ भिकियासैंण पहुंचे थे। आज वह यहाँ के निरीक्षण के बाद स्याल्दे तहसील, विकासखंड अस्पताल आदि के निरीक्षण हेतु प्रस्थान कर गए। गौरतलब है कि उनके कार्यक्रम में भिकियासैंण तहसील में जन मिलन कार्यक्रम चौपाल नहीं होने के बावजूद क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, समाज सेवी और आम जनता उनसे मिलने पहुँच गये। उन्होंने भी निरीक्षण से समय निकाल कर जनता की समस्याओं को बखूबी सुना और निराकरण हेतु एसडीएम डॉ. गौरव पांडे, तहसील दार निशा रानी व सम्बधित विभाग के अधिकारीयों को निर्देशित किया। डीएम के साथ जिले भर के सभी अधिकारी उपस्थित थे।
उससे पूर्व पत्रकार वार्ता में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि भिकियासैंण में जनमिलन चौपाल का कार्यक्रम यहाँ आगामी किसी भी दिन रखा जाएगा अभी दूरस्थ क्षेत्र में ही ये कार्यक्रम रखे गए हैं। भिकियासैंण से तो सुबह मुख्यालय से आकर क्षेत्र की जनता से मिलकर शाम को वापस जाया जा सकता है, इसलिए इस तहसील में यह कार्यक्रम बाद में होगा। पत्रकारों के एक और सवाल किया, कि उच्च अधिकारीयों के आने की भनक लगने पर उस रूट के सड़कों के गड्ढे क्यों भरे जाते हैं? क्या बजट का तीयापांचा हो चुके जाने के डर से भरे जाते हैं? तो इस के जवाब में उन्होंने कहा इसके लिए सूचनाधिकार के तहत जानकारी ली जा सकती है, कि सड़कों के रखरखाव के लिए कितना बजट मिला है और कितना खर्च हुआ या नहीं हुआ।

तहसील निरीक्षण के बाद राजनैतिक पार्टियों सहित समाजसेवी और विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग जनता की समस्याओं के लिए ज्ञापन लेकर खड़े थे, जिनमें मुख्य रूप से भिकियासैंण की दोनों सड़कों में गड्ढे होने, नीचे बाजार की सड़क पर अतिक्रमण, नदी के बदले प्रवाह से किनारी बाजार के मकानों को खतरा, जिसके लिए चैक डेम निर्माण बनाने, अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति करने, ऑक्सीजन प्लांट का संचालन शीघ्र करने, गौशाला हेतु भूमि आबंटन, वृद्धावस्था पेंशन में शासन द्वारा वसूली रोकने, भिकियासैंण से दिल्ली देहरादून हेतु रोड़वेज बस संचालन करने, बाजार में वाहनों द्वारा एयर प्रेशर हौर्न बन्द करने, एकल पम्पिंग पेयजल योजना के लिए निर्बाध विद्युत् आपूर्ति व पर्याप्त पेयजल हेतु निर्देश देने, शिव मंदिर के पास झूला पुल की मरम्मत लीपापोती से कर देने, जंगली जानवरों सहित निराश्रित गौवंश से परेशान लोगों ने बंदरों से निजात दिलाने की गुहार लगाईं और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपे। जिस पर जिलाधिकारी ने बताया बंदरों के बधियाकरण पर विचार करेंगे और निराश्रित गौवंश के लिए सरकार ने एक योजना बनायी है कि गाँव से चयनित होकर कोई भी व्यक्ति अगर नर गौवंश जैसे बैल, नंदी, या छोटा बड़ा बछड़ा कम से कम पांच जीव पालता है, तो उसके चारे पानी और उसकी मेहनत के रूप में सरकार उसे अस्सी रूपये प्रतिदिन प्रत्येक गौवंश पर मानदेय देगी।
तत्पश्चात ट्रेजरी, खंड कार्यालय, और अस्पताल के निरीक्षण बाद सल्ट विधायक महेश जीना के साथ दो विधानसभाओं को जोड़ने वाले नवनिर्मित पुल भिकियासैंण-बाड़ीकोट-मर्चुला को देखने गए। स्थलीय निरीक्षण में पुल निर्माण में देरी और अनियमितताओं के लिये विधायक और डीएम ने ठेकेदार पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लताड़ लगाई तथा सम्बंधित अधिकारी अधिशाषी अभियंता से एक सप्ताह में अल्मोड़ा कार्यालय में रिपोर्ट देने को कहा।
आज ज्ञापन देने वालों में शंकर फुलारा, बालम नाथ, व्यापर संघ अध्यक्ष महिपाल विष्ट, लक्ष्मी दत्त नैलवाल, राजेन्द्र नैलवाल, गोपाल सिंह, जिलाध्यक्ष रानीखेत भाजपा लीला बिष्ट, आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष नन्दन सिंह बिष्ट, गंगा दत्त जोशी, पूरन चन्द्र नैलवाल, ज्येष्ठ प्रमुख संजय गड़ाकोटी, हरीश ध्यानी आदि के साथ ही बाजार सहित दूर दराज क्षेत्र के तमाम लोग शामिल रहे।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण









