स्याल्दे में जीआर चैरिटेबल हैल्थ ट्रस्ट ने लगाया निःशुल्क नेत्र शिविर, बाँटी निःशुल्क दवाईयाँ।


भिकियासैण/स्याल्दे। जी आर चैरीटेंवल हैल्थ ट्रस्ट स्याल्दे (अल्मोड़ा) द्वारा स्याल्दे में निःशुल्क नेत्र शिविर लगाया गया। जिसमें क्षेत्र में आई फ्लू को देखते हुए निशुल्क जाँच की गयी। नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सकों ने नेत्र से सम्बधित विमारी से बचने के लिए कई उपाय बताये, साथ ही जरूरतमंदों को चस्में भी दिये गये व डाक्टरों कि सलाह से निशुल्क
दवाईयां भी दी गई।

इसके अलावा आखों में मोतिया विन्द, काला मोतिया विन्द, आदि कि भी जाँच हुई, जिसमें 72 लोगों ने अपने आखों कि जाँच कराई। चैरीटेवल ट्रस्ट के निदेशक रमेश सनवाल ने बताया कि बार-बार ट्रस्ट द्वारा शिविर का आयोजन किया जाता है, व सामाजिक क्षेत्र में ट्रस्ट निशुल्क योगदान करता रहता है, जो भविष्य में भी आगे करता रहेगा।

शिविर में गीता नेत्र चिकित्सालय चौखुटिया से डॉ. नवीन द्वारा आँखो कि जाँच की गयी। शिविर में सहयोग के लिए क्षेत्रीय जनता व प्रतिनिधियों का सहयोग के साथ ही शिविर कार्यक्रम में भा० ज० पा० महिला मोर्चा अध्यक्षा जानकी बंगारी, धना देवी, लीला शर्मा, विनोद महरा, ऋषि रावत, संजय पाल, नन्दन मंग्च्वाडी़, वालम मनराल, चन्दन उप्रेती, हर्षित मंग्च्वाडी सहित कई क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण









