बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में नामांकन पत्रों की जांच हुई, 6 प्रत्याशी मैदान में।

बागेश्वर। बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की जांच हुई। सभी नाम सही पाए गए। जांच के बाद छह प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। इनमें भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास, कांग्रेस बसंत कुमार, सपा से भगवती प्रसाद त्रिकोटी, उक्रांद से अर्जुन देव, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से भगवत कोहली और निर्दलीय जगदीश प्रसाद चुनाव मैदान पर हैं। आरओ हरगिरी ने बताया कि सभी जांच में नामांकन पत्र सही पाए गए हैं। इधर विधानसभा उपचुनाव को निर्भिक संपन्न कराने के लिए पुलिस व प्रशासन ने कमर कस ली है। एसडीएम हरगिरी व सीओ अंकित भंडारी, शिवराज सिंह राणा के नेतृत्व में नगर में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान कोतवाली पुलिस, पीएसी की टुकड़ी भी शामिल रही। टीम ने आदर्श आचार संहिता का पालन करने, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने, शांतिपूर्वक चुनाव कराये जाने में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने, भय मुक्त व बिना किसी प्रलोभन में आए मतदान करने की अपील की।

बागेश्वर। बागेश्वर उपचुनाव: यूकेडी प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह को लेकर हंगामा, तहसील में बुलानी पड़ी पुलिस।

उत्तराखण्ड के बागेश्वर के उपचुनाव में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब यूकेडी प्रत्याशी अर्जुन देव द्वारा चुनाव चिन्ह कुर्सी नही मिलने पर आरओ हरगीरी से तीखी बहस हो गई, यूकेडी प्रत्याशी अर्जुन देव ने यूकेडी का चुनाव चिन्ह कुर्सी की जगह गैस सिलेंडर मिलने पर विरोध प्रकट किया। इस दौरान आरओ हरगिरी और यूकेडी प्रत्याशी अर्जुन देव के बीच तीखी नोकझोक हो गई। आरओ हरगिरी द्वारा बताया गया की चुनाव चिन्ह कुर्सी को चुनाव आयोग द्वारा फ्रीज कर दिया गया है, जिस कारण यह चुनाव चिन्ह आवंटित नहीं किया जा सकता।

वही इस बात का विरोध करते हुए यूकेडी प्रत्याशी ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया। इसके बाद प्रशासन को तहसील परिसर मे पुलिस बुलानी पड़ी जिसके बाद पुलिस द्वारा अर्जुन देव को जबरन धरने से उठा लिया। जिलाधिकारी ने इस प्रकरण पर अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया की यूकेडी का चुनाव चिन्ह भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फ्रीज किया गया है, और इसमें जिला निर्वाचन कुछ नही कर सकता।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!