ओखला में उफनते सीवर से गन्दा पानी सड़कों पर और पुलिस बूथ के साथ बड़े नाले को ढका नहीं होने से हो सकता है बड़ा हादसा। (विशेष संवाददाता- कुन्दन)
दक्षिणी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल के किये गये अनेकों दावों की पोल खुलती नज़र आ रही है। उदहारण के लिए ओखला औधोगिक फेज वन इलाके के एफ ब्लॉक में सीवर का गन्दा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिसकी वजह से आमजन का निकलना दूभर हो रहा है। स्थानीय कामगारों ने बताया कि ओखला फेज वन, एफ-14 से लेकर एफ-19 तक सीवर जाम के चलते नालों का गन्दा पानी सड़कों पर बह रहा है। उन्होंने कहा कि सीवर जाम की समस्या बीते कई वषों से चली आ रही है, जिसकी वजह से नाले का गन्दा पानी सड़कों पर बह रहा है। उन्होंने कहा कि सीवर जाम से आसपास के इलाके में बदबू ही बदबू फ़ैल रही है और बिमारियों का खतरा बना हुआ है। इसकी शिकायत स्थानीय विधायक कार्यालय, निगम पार्षद, दिल्ली जल बोर्ड और दिल्ली नगर निगम को की गयी लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है।

वहीं, एफ ब्लॉक ओखला फेज वन में स्थित पुलिस बूथ के साथ ही एक बड़ा नाला बना हुआ है, जो काफी समय से खुला है। बारिश होने से यह नाला जाम हो गया था, जिसकी वजह से इस नाले को खोला गया था लेकिन आजतक इसपर ढक्कन नहीं लगाया गया है। बीते दिनों एक बच्चा इस नाले में गिरने से घायल हो गया था गनीमत रही कि पुलिस बूथ होने से पुलिसकर्मियों ने उसको बचाया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस खुले बड़े नाले की शिकायत विधायक से की गयी और विधायक ने दो बार मौका मुआवना किया और आश्वासन दिया जल्दी नाले को बंद किया जायेगा लेकिन ढाक के तीन पात, कोई कार्यवाही नहीं हुई। तुग़लकाबाद वार्ड की निगम पार्षद सुगंधा सचिन बिधूड़ी ने इस बाबत पूछने पर बताया कि यह बात सही है कि बड़ा नाला है और उसपर ढक्कन नहीं होने से बड़ा हादसा हो सकता है और सीवर जाम से गन्दा पानी सड़कों पर बह रहा है। दोनों ही विभाग दिल्ली सरकार के अधीन हैं और निगम के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिल्ली जल बोर्ड को नोटिस दिया जायेगा।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण




















