मतदाता चेतना महाअभियान के तहत सल्ट विधानसभा की बैठक हुई आयोजित विधायक महेश जीना के आवास में।

भिकियासैण/स्याल्दे। भाजपा द्वारा चलाए जा रहे बोटर चेतना महा अभियान के अंतर्गत आज सल्ट विधानसभा की बैठक विधायक महेश जीना के आवास पर आयोजित की गई। बैठक में सल्ट के पांचों मण्डलो के मण्डल अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक, शक्ति केंद्र प्रभारी, बूथ अध्यक्ष, बीएलए आदि मौजूद रहे।

बैठक में मतदाता सूचियों में पुनरिक्षण कार्य के तहत 31अगस्त तक मतदाता सूची में नव मतदाताओं को शामिल करने, नाम हटाने, नाम शंशोधन की जानकारी दी गई, तथा बूथ समितियों व न्नना प्रमुखों के सत्यापन की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता कुन्दन लटवाल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजयुमो, जिलाध्यक्ष भाजपा लीला बिष्ट, जिला महामंत्री एड. पूरन रजवार, एड. करन जीना, जिला उपाध्यक्ष देवी दत्त शर्मा, जिला मंत्री हरीश कोटिया, विक्रम बिष्ट, अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार, मण्डल अध्यक्ष नरेंद्र बिष्ट, कुंदन लाल, कैलाश लखेडा, भगवत बोरा, दिनेश मनराल, कैलाश लखचौरा, हरीश बंगारी, भूपाल सिंह, महेंद्र सिंह, दीपक रावत, संजय सत्यवली, सुधीर चौधरी, किशोर स्नेही, दीपा वंगारी मोहनी मौलेखी, हीरा सिंह, नन्दन सिंह आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!