तहसील भिकियासैण व सल्ट को जोड़ने वाली पौराणिक शिव मंदिर भिकियासैण के पास झूलापुल की हालत बद् से बद्त्तर, कभी भी हो सकता है हादसा।

भिकियासैण (अल्मोड़ा) तहसील भिकियासैण व सल्ट को जोड़ने वाली पौराणिक शिव मंदिर के पास बने झूला पुल की हालत बद् से बद्त्तर हो गयी है, कभी भी जानलेवा हमला हो सकता है। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष (रानीखेत) नंदन सिंह बिष्ट ने कहा है कि रामगंगा नदी के ऊपर बनी झूला पुल कई वर्षों से रखरखाव के बिना दम तोड़ रही है, कोई देखने वाला नहीं है, उन्होंने इस पुल के निर्माण में आयी खामियों को पीडब्लूडी विभाग की लापरवाही बताया। उन्होने कहा कि उत्तराखंड में धामी सरकार को जनता की कोई परवाह नहीं है, जहा सरकार अपने अपनों की चिंता में लिप्त है, वहां विभाग द्वारा करोडों का चूना जनता के टैक्स का पैसे को अपने-अपनों में बांटा जा रहा है, इसका जीर्ण-क्षीर्ण झुला पुल इसका मुख्य उदाहरण है।

उन्होंने बताया कि जिस ठेकेदार के माध्यम से यह झूला पुल की मरम्मत का कार्य किया गया है, उसमें काफी लापरवाही बरती गई है, इसमें ये बिल किस प्रकार पास किया गया,इससे लगता है कि विभाग का कोई अधिकारी इसमें जरुर शामिल होगा। श्री बिष्ट ने उक्त पुल में कई खामियों को गिनाया, जिसमें पुल के दोनों किनारों को सही ढंग से फिक्स नहीं किया जाना, पुल के तरफ की जाली क्षतिग्रस्त हैं, सिर्फ रंग रोगन से ही काम चलाया गया, नट-बोल्ट कहीं नहीं लगने आदि है। उन्होने कहा कि दोनों तरफ की जाली नीचे से खुली होने से कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!