पटवारी क्षेत्र सिनौड़ा के ग्राम सोली में तेज बारीश के चलते आज तड़के आवासीय मकान का आंगन हुआ ध्वस्त।

भिकियासैण। क्षेत्र में विगत रात्रि तेज बारीश होने से पटवारी क्षेत्र सिनौड़ा के ग्राम सोली निवासी मोहन राम पुत्र नर राम का आवासीय मकान का आंगन अचानक आज शुक्रवार के तड़के लगभग 3 बजे ध्वस्त हो गया है। भवन स्वामी ने जैसे ही आंगन गिरने की आवाज़ सुनी तो वे तुरंत परिवार के साथ बाहर आ गये, और जन हानि से बच गए। आंगन के अचानक ध्वस्त होने से मकान में दरार आ गयी है, जिससे भवन स्वामी को काफी खतरा पैदा हो गया है, कि कभी भी मकान गिर सकता है। इसकी सूचना तत्काल भवन स्वामी व प्रधान प्रतिनिधि दिनेश चन्द्र ने आपदा कन्ट्रोल रुम में दे दी है। कानूनगो हरगिरी ने सूचना पाकर तुरन्त राजस्व उपनिरीक्षक सिनौड़ा को घटना स्थल में जाकर जांच करने के आदेश दे दिए है। फिलहाल उन्हें अन्यत्र शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। भवन स्वामी ने शासन-प्रशासन से निर्माण के लिए मदद की मांग की है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!