पहाड़ी व्यंजनों से सजी थाली अब मिलेगी विकास खण्ड परिसर भिकियासैंण में।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा) राष्टीय आजीविका ग्रामीण मिशन द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह व जीवन ज्योति ग्राम संगठन हऊली द्वारा विकास खण्ड परिसर भिकियासैंण में कैंटीन का संचालन किया जा रहा है। आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक माननीय डॉ. प्रमोद नैनवाल, ज्येष्ठ उप प्रमुख दीपा कड़ाकोटी, खण्ड विकास अधिकारी रमेश बिष्ट, सहा खंड विकास अधिकारी सुधीर नेगी व सहायक पंचायत अधिकारी गणेश रावत द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर रिबन काटकर कैंटीन का शुभारंभ किया गया।

ब्लॉक मिशन प्रबंधक चन्द्र किशोर शर्मा व आजीविका समन्वयक दीपक शर्मा द्वारा कैंटीन संचालन व समूहों द्वारा अन्य क्षेत्रों में भी किये जा रहे कार्यो के बारे में बताया गया, साथ ही यह भी बताया गया कि कैंटीन में स्थानीय उत्पादों की बिक्री व स्थानीय उत्पादों से निर्मित भोजन ही थालियों में परोसा जाएगा। स्थानीय मसाले, दाले, सब्जियों, अचार, जैम, चटनी, चावल का प्रयोग होगा। सभी कार्य दिवसों में कैंटीन का संचालन किया जाएगा, आगामी समय मे कैंटीन को और विस्तार रुप दिया जाएगा। विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने समूहों के कार्यो की सराहना की, साथ ही महिला समूहों को हर संभव मदद का का भरोसा दिया।

इस मौके पर अध्यक्ष ग्राम संगठन राधा देवी, अनीता देवी, मंजू देवी, आशा देवी, कैंटीन संचालक दीपा देवी, मंजू जोशी, भवानी देवी, नीमा उप्रेती, गीता पन्त, चम्पा नैनवाल, लीला देवी, प्रभा बिष्ट, किरन, भावना देवी, माया देवी, सतीश पाण्डे, दीपक शर्मा, बृजेश गहत्याडी, सुरेश नैनवाल, संजय, नीतू बिष्ट, कुबेर मेहरा, मनीष बसेड़ा आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!