जिला सूचना अधिकारी सुन्दर कुमार गौतम ने सुनी कई समस्याएं।
अल्मोड़ा। जिलाधिकारी अल्मोड़ा से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं का आकलन, स्थानीय समस्याओं का समाधान तथा सरकार जनता के द्वार के तहत आज शुक्रवार को जिला सूचना अधिकारी सुंदर कुमार गौतम ने विकास खंड हवालबाग के राजस्व ग्राम उड़ियारी में सभा का आयोजन कर लोगों की समस्याओं को बारीकी से सुना।
इस दौरान उपस्थित अन्य विभागीय अधिकारियों से विभागों के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारियां भी दी गई। इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्यतः स्वच्छता, मार्गों के कार्यों की गुणवत्ता, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण बनने में समस्या, जंगली जानवरों की समस्या, जैसी समस्याएं रखी। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा 11 समस्याएं सूचना अधिकारी के सम्मुख निस्तारण के लिए रखी, जिसमे से तत्काल निस्तारित होने वाली समस्या का समाधान उपस्थित विभागीय कार्मिकों द्वारा किया गया, तथा अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ पत्राचार किया गया।
इस दौरान कनिष्ठ प्रमुख नरेंद्र कुमार, उप प्रधान ग्राम उड़ियारी नवीन आर्य, राजस्व उप निरीक्षक पंकज वर्मा, ग्राम विकास अधिकारी हरिहर मेहता, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी तनुज गोस्वामी समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।