उपपा मनाएगी काला दिवस, 2 अक्टूबर को अल्मोड़ा गांधी पार्क पहुंचेंगे।

अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी में राज्य आंदोलन के दौरान हुए मुजफ्फरनगर में हुए शर्मानाक कांड के दोषियों को दंडित ना कर पाने के खिलाफ 2 अक्टूबर को काला दिवस मनाने की घोषणा की है। उपपा की आज हुई बैठक में उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने राज्य की दुर्दशा व इस जघन्य कांड के खलनायकों को दंडित न कर पाने के लिए 23 सालों में यहां राज कर रही पार्टियों को जिम्मेदार ठहराया है। पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में पार्टी की केंद्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती आनंदी वर्मा एवं पार्टी के केंद्रीय महासचिव एडवोकेट नारायण राम के संचालन में हुई बैठक में कहा गया कि जो राष्ट्रीय पार्टियां नारी के सम्मान व बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है, उन्हीं के राज में अलग राज्य की मांग को लेकर 2 अक्टूबर 1994 को दिल्ली जा रहे मां बहनों के साथ सुनियोजित रुप से बलात्कार व अनेक लोगों की हत्या की गई। यह कांड भारत के लोकतंत्र पर हमेशा बदगुमान दाग की तरह रहेगा।

बैठक में पार्टी ने राज्य की जनता व आंदोलनकारियों से इस कांड के दोषियों को और इसके जिम्मेदार राजनीतिक दलों को दंडित किए बिना राज्य के शहीदों की आत्मा को शांति नहीं मिल सकती। बैठक में उपपा ने पार्टी कार्यकर्ताओं सहयोगियों से अपनी पहचान के साथ प्रातः 8:30 बजे गांधी पार्क पहुंचने की अपील की। बैठक में पार्टी के केंद्रीय महासचिव नरेश नौडियाल, पार्टी की नगर अध्यक्ष श्रीमती हीरा देवी, राजू गि‌री, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद साकिब समेत तमाम लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!