फायर स्टेशन अल्मोड़ा ने चलाया अग्नि सुरक्षा जागरुकता अभियान, आईटीआई अल्मोड़ा में प्रशिक्षणार्थियों व स्टॉफ को फायर मॉक ड्रिल के जरिये अग्नि सुरक्षा के प्रति किया जागरुक।
अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र राजगुरु व अल्मोड़ा के निर्देशन व मुख्य अग्निशमन अधिकारी अल्मोड़ा के पर्यवेक्षण में अग्निशमन अधिकारी अल्मोड़ा महेश चन्द्र द्वारा फायर यूनिट अल्मोड़ा की टीम के साथ आज शुक्रवार को आईटीआई प्रशिक्षण सस्थान अल्मोड़ा में अग्नि सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान आईटीआई संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों एवं स्टॉफ को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरुक करने हेतु फायर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से आग लगने पर कैसे अग्निशमन उपकरणों से कार्य किया जाता है, इस बारे में जानकारी दी गयी। इसके उपरांत प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के संचालन की जानकारी देकर जागरुक किया गया।