राजकीय इंटर कॉलेज भीड़ापानी के पूर्व छात्र डॉ. सुरेंद्र पडियार को मिला आज शिक्षक दिवस पर अंतराष्ट्रीय विशिष्ट युवा अचीवर अवार्ड।

हल्द्वानी (नैनीताल) नैनीताल जिले के नरतोला गांव निवासी और राजकीय इंटर कॉलेज भीड़ापानी के पूर्व छात्र डॉ. सुरेंद्र विक्रम सिंह पडियार को अंतर्राष्ट्रीय विशिष्ट युवा अचीवर पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया। इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑर्गेनाइज्ड रिसर्च (I2OR) द्वारा ये प्रतिष्ठित अवार्ड डॉ. सुरेंद्र को उनके एकेडमिक कार्य हेतु दिया गया, जिसमे उनके द्वारा की गई शोध कार्य के समीक्षा के उपरांत इस हेतु चयनित किया गया, ये अवार्ड आज उन्हे 5 सितंबर को प्राप्त हुआ है। इस अवॉर्ड इवेंट का आयोजन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑर्गनाइज्ड रिसर्च (I2OR), भारत के द्वारा किया गया जिस में सेंटर फॉर स्मार्ट मॉडर्न कंस्ट्रक्शन – वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी (ऑस्ट्रेलिया), ग्रीन थिंकरजेड (भारत), द इंटेलिजेंट इंडियन (भारत), वेकलेट (यूके) का सहयोग रहा। इंटर तक की पढ़ाई भीड़ापानी इंटर कॉलेज से करने के उपरांत बीएससी और एमएससी की पढ़ाई मोतीराम बाबूराम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी से की, और गणित विषय में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा को 5 बार जेआरएफ के साथ पास किया, जिसमे अखिल भारतीय स्तर पर 55,39,22,18 और 67 रैंक प्राप्त की थी। डॉ. सुरेंद्र पडियार के पिता श्री हरीश चंद्र सिंह पडियार भारतीय डाक विभाग में पोस्ट मास्टर है, और माता कुंती देवी गृहणी है, डॉ. सुरेंद्र ने अपना शोध कार्य प्रोफ़ेसर नवीन भगत के मागदर्शन में पूरा किया, जो की वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग के प्राचार्य है। 35 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित करने के साथ कई शोध जर्नल में एसोसिएट एडिटर और रिव्यूवर के रुप में कार्य कर रहे है।

गणित के प्राध्यापक होने के साथ-साथ पिछले कई वर्षो से दुर्गम में रहने वाले छात्र जहां कोचिंग की सुविधाएं नही है, उन गरीब छात्र-छात्राओं को स्नातक स्तर पर गणित की निशुल्क कोचिंग क्लासेस पढ़ाते है, इस से पूर्व भी डॉक्टर सुरेंद्र को कई अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है, जिसमे यंग साइंटिस्ट अवार्ड, बेस्ट रिसर्च स्क्लॉर अवार्ड, बेस्ट रिसर्च अवार्ड और अंतर्राष्ट्रीय यंग साइंटिस्ट अवार्ड है। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से शिक्षा के क्षेत्र में सहायता करने और मार्गदर्शन करने वाले गुरुओं को दिया और साथ ही उन्होंने बताया प्रो. नवीन भगत के समय-समय पर मार्गदर्शन के बिना ये सफलता संभव नहीं थी। वही उधर इस सफलता के लिए उनके गांव सहित क्षेत्रवासियो, राजनैतिक संगठनों व दलों के साथ उनके शुभचिन्तकों ने भी उन्हें ढेर सारी हार्दिक बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!