भौतिक विज्ञान विभाग में आयोजित किया गया विदाई समारोह 2023-24।
हल्द्वानी। एम. बी. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी (नैनीताल) के भौतिक विज्ञान विभाग में एम. एस. सी. द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं द्वारा एम. एस. सी. चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह संपन्न किया गया। यह समारोह भौतिक विज्ञान विभागीय परिषद के तत्वाधान में आयोजित किया गया। विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एन. एस. बनकोटी तथा विशिष्ट अतिथि भौतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ चारु चंद्र ढोड़ियाल, डॉ. एस. के. श्रीवास्तव व डॉ. नवल किशोर लोहनी एवं अन्य शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी रहे।
विदाई समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित के साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से किया गया। तदुपरांत डॉक्टर नवल किशोर लोहनी द्वारा प्राचार्य एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों का स्वागत उद्बोधन किया गया। प्राचार्य एन. एस. बनकोटी द्वारा छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना हेतु आशीर्वाद प्रदान किया गया तथा आगामी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महाविद्यालय तथा भौतिक विज्ञान विभाग का नाम रोशन करने हेतु दिशा निर्देशित किया।

इस दौरान भौतिक विज्ञान विभाग के एम. एस. सी. चतुर्थ सेमेस्टर के प्रियांशु गुप्ता को एम. एस. सी. अध्ययन के दौरान नेट राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा तथा गेट ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट फॉर इंजीनियरिंग परीक्षा उत्तीर्ण करने हेतु तथा राजेश कुमार को दो बार आई. ए. एस. परीक्षा में रिटर्न क्वालीफाई करने के लिए सम्मानित किया गया। विभागाध्यक्ष द्वारा अन्य छात्र-छात्राओं को सम्मानित विद्यार्थियों से प्रेरणा लेते हुए भौतिक विज्ञान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु कहा गया। फेयरवेल कार्यक्रम में एम एस सी द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा एम एस सी चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों हेतु आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे मयंक पनेरु को मिस्टर फेयरवेल तथा कुमारी संस्कृति उपाध्याय को मिस फेयरवेल घोषित कर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई तथा प्राचार्य एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। फेयरवेल कार्यक्रम के आयोजक मंडल में प्रशांत गनघरिया, कु. भावना मठपाल तथा कु. प्रिया कोरंगा द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। कार्यक्रम का संचालन सौरभ जोशी विज्ञान संकाय प्रतिनिधि व कु. हीना गोस्वामी द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. मुकुल तिवारी, डॉक्टर सुधा पाल, डॉ मंजू भट्ट, डॉक्टर चेतन जोशी, श्रीमती अर्चना अनुपम, विकास पांडे, श्रीमती कमला अवस्थी तथा बलवंत जलाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विभागाध्यक्ष द्वारा सभी को धन्यवाद दिया ।