पूर्व भाजपा संगठन मंत्री कैलाश पंत को अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य सलाहकार श्रम संविदा बोर्ड का दायित्व सौंपने पर क्षेत्र में मिष्ठान वितरण कर दी बधाई।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा) मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य श्रम संविदा बोर्ड के दायित्व से नवाजे गए, पूर्व भाजपा संगठन मंत्री कैलाश पंत के गांव सिरमोली (भतरौंजखान) में ग्रामवासियों द्वारा गांव मे मिष्ठान वितरण कर कैलाश पंत को हार्दिक शुभकामनाएँ देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने भतरौंजखान बाज़ार, बासोट, चौनलिया, हऊली, भिकियासैंण बाजार में मिठाई बांटकर कैलाश पंत को ढेर सारी बधाई दी।
ख़ुशी जाहिर करने वालों में पूर्व मंडल अध्यक्ष भिकियासैंण त्रिलोक सिंह भंडारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता तारा दत्त शर्मा, लक्ष्मी दत्त नैलवाल, महेश उप्रेती, कुबेर सिंह बिष्ट, गिरीश पाण्डेय, ललित मोहन पंत, जमन सिंह, भगवत सिंह, गंगा सिंह, गिरीश बुधानी, जगत बिष्ट, प्रकाश पंत, ख्याली दत्त शर्मा, मदन मेहरा, जसपाल सिंह, विक्रम सिंह, रमेश राम, संदीप खुल्बे, राधा चन्द्रा, ज्योतिका, जानकी देवी, भगवती देवी, गायक शिव दत्त पंत, मथुरा दत्त पंत, कुबेर बिष्ट सहित क्षेत्र के तमाम शुभचिन्तकों ने उन्हें बधाई दी है। वहीं इधर शिल्पकार सेवा समिति भिकियासैंण के पदाधिकारियों ने भी श्री पन्त को ढेर सारी बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।