एससी-एसटी शिक्षक एसोसिएशन के सुरेंद्र ग्वासीकोटी अध्यक्ष, सुनील कुमार टम्टा बने मंत्री।
अल्मोड़ा/पिथौरागढ़। अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन के पिथौरागढ़ में आयोजित दो दिवसीय मंडलीय अधिवेशन में समस्त विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों को यथाशीघ्र भरे जाने की मांग प्रमुखता से उठी। इस मौके पर हुए मंडलीय चुनाव में सुरेंद्र ग्वासीकोटी अध्यक्ष तथा सुनील कुमार टम्टा मंत्री चुने गए। दो दिवसीय अधिवेशन पिथौरागढ़ में संपन्न हुए कुमाऊं मंडल अधिवेशन के दो सत्र के प्रथम सत्र में शैक्षिक संगोष्ठी के दौरान शिक्षकों तथा प्रधानाचार्य के रिक्त पदों को भरने की मांग जोर शोर से उठाई गई। वक्ताओं ने बताया कि प्रदेश में अनेकों विद्यालय एकल शिक्षक के भरोसे संचालित किए जा रहे हैं। ऐसे में नौनिहालों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिलना दुष्कर है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के पद रिक्त रहने से सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। वक्ताओं ने कहा कि पहाड़ों से पलायन का यह भी एक बड़ा कारण है। सरकार को चाहिए कि वे रिक्त पदों को प्राथमिकता से भरे।
अल्मोड़ा/पिथौरागढ़। विधायक ने बतौर मुख्य अतिथि पर शिरकत की। इस अवसर पर विधायक डीडीहाट बिशन सिंह चुफाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि चुफाल ने संगठन के शिक्षकों के अनुशासन की तारीफ की। कहा कि ऐसे संगठन के पदाधिकारियों से भी शैक्षिक उन्नयन के लिए राय ली जायेगी। इस बाबत वो अधिकारियों से बात करेंगे। अधिवेशन में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत ने भी शिरकत की।
यह शिक्षक हुए सम्मानित —
एसोसिएशन ने संगठन से जुड़े राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त तथा शैलेश मटियानी पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को भी सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में बागेश्वर से डीएल वर्मा तथा त्रिभुवन लोबियाल, पिथौरागढ़ से डीआर टम्टा तथा श्रीमती गंगा आर्या शामिल रहीं।
चुनाव में नव पदाधिकारियों का चयन —
द्वितीय सत्र में अधिवेशन के मंडलीय चुनाव संपन्न हुए। जिसमें सुरेंद्र ग्वासीकोटी अध्यक्ष, नंद किशोर टम्टा उपाध्यक्ष, सुनील कुमार टम्टा मंत्री तथा श्रीमती नीलिमा कोहली कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुईं।
यह लोग रहे मौजूद —
इस अवसर पर मुख्य संयोजक जिलाध्यक्ष पिथौरागढ़ अनिल कुमार, संरक्षक महेश मुरारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश प्रसाद, उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू टम्टा, कोषाध्यक्ष बीआर कोहली, राकेश मोहन, प्रांतीय कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी संरक्षक संजय भाटिया, अध्यक्ष संजय टम्टा, मंत्री महेंद्र प्रकाश, उपाध्यक्ष डीआर बाराकोटी, मीडिया प्रभारी आईपी ह्यूमन, पूर्व प्रांतीय मंत्री जितेंद्र बुटोइया, गणेश मर्तोलिया, अल्मोड़ा जिलाध्यक्ष भूपाल कोहली, बागेश्वर जिलाध्यक्ष सुनील कुमार धौनी, मंत्री सुधीर टम्टा, नैनीताल जिलाध्यक्ष विरेंद्र कुमार टम्टा, मंत्री दीप दर्शन, चंपावत जिलाध्यक्ष मोहन सोनियाल, मंत्री सुरेश विश्वकर्मा, उधमसिंह नगर जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह, संस्थापक सदस्य रमेश चंद्रा, कैलाश आगरकोटी, दिनेश टम्टा, संजय कुमार, एआर दत्ताल, मदन राम आर्य, विवेकानंद टम्टा, हरीश आगरी, राजेंद्र प्रसाद टम्टा, दिनेश कुमार सहित सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे।