दूरस्थ विद्यालय राजकीय उच्च प्राथमिक गिवाईपानी में धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय हिन्दी दिवस।

भिकियासैंण/स्याल्दे। तहसील स्याल्दे के दूरस्थ क्षेत्र के विद्यालय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गिवाईपानी में राष्ट्रीय हिंदी दिवस धूमधाम मनाया गया। आयोजित हिन्दी दिवस में निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें अनुष्का प्रथम,अरुण व प्रीति क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे, जिन्हें विद्यालय के हिन्दी भाषा अध्यापक रघुवर दत्त जोशी ने अपनी ओर से 50-50 रुपए की धनराशि पुरस्कार स्वरुप दी गयी। श्री जोशी ने कार्यक्रम में बोलते हुए हिंदी भाषा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है, यह दिवस हमें हिंदी भाषा के प्रति सम्मान एवं समर्पण सिखाता है।


आज का यह दिन हमें अपनी मातृभाषा के प्रति गर्व एवं समर्पण का प्रतीक बनने को प्रेरित करता है। हमें अपने व्यवहार में हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करना चाहिए, ताकि हमारी पीढ़ियां हिंदी का महत्व समझ सकेंगे। कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर हेमंत कुमार, आशीष, मंजू देवी, श्यामा देवी, दीपा देवी आदि लोग उपस्थित रहे। अन्त में श्री जोशी ने सभी अभिभावकों व अध्यापकों का धन्यवाद किया।