शिक्षक दिवस पर खंड कार्यालय जैनल (भिकियासैंण) में शिक्षकों ने मनाया धूमधाम से शिक्षक दिवस, कई शिक्षक हुए सम्मानित।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा) शिक्षक दिवस के अवसर पर ब्लॉक संसाधन केन्द्र जैनल (भिकियासैंण) के सभागार में खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ. रवि मेहता की प्रेरणा से और गरिमामयी उपस्थिति में राजकीय शिक्षक संघ, राजकीय जूनियर हाईस्कूल और प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक कार्यकारिणियों ने संयुक्त रुप से तीनों उपविभागों के वरिष्ठ प्रधानाचार्यों, प्रभारी प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों और शिक्षिकाओं को शॉल ओढ़ा कर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

सर्वप्रथम खण्ड शिक्षा अधिकारी और तीनों संगठनों के अध्यक्षों ने दीप प्रज्वलित कर भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। उपस्थित शिक्षक समुदाय ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।

शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान-

शिक्षक दिवस के अवसर पर ब्लॉक संसाधन केन्द्र जैनल (भिकियासैंण) के सभागार में खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ. रवि मेहता की प्रेरणा से और गरिमामयी उपस्थिति में राजकीय शिक्षक संघ, राजकीय जूनियर हाईस्कूल और प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक कार्यकारिणियों ने संयुक्त रुप से तीनों उपविभागों के वरिष्ठ प्रधानाचार्यों , प्रभारी प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों और शिक्षिकाओं को शॉल ओढ़ा कर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सर्वप्रथम खण्ड शिक्षा अधिकारी और तीनों संगठनों के अध्यक्षत्रय ने दीप प्रज्वलित कर भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। उपस्थित शिक्षक समुदाय ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री तोमर, राजकीय शिक्षक संघ के कमलेश पाण्डेय, जूनियर हाईस्कूल सङ्गठन के ब्लॉक अध्यक्ष श्री आनन्द सिंह नेगी, राजकीय शिक्षक संघ के संरक्षक बालादत्त शर्मा, महिला उपाध्यक्ष गीता तड़ागी, मन्त्री दिनेश देवतल्ला, सङ्गठन मन्त्री राजेन्द्र सिंह रावत, संयुक्त मन्त्री महिला हेमलता खत्री, प्रदीप सती, दयाकृष्ण तिवारी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर विचार व्यक्त किए।

सम्मानित होने वाले विद्वान शिक्षकों में सर्वश्री बृजमोहन तिवारी, प्रधानाध्यापक रा. उ. मा. वि. सिरमोली, शेर सिंह प्रधानाचार्य अ. उ. रा. इ. का. भिकियासैंण, गीता रानी प्रधानाचार्या रा. क. इ. का. भिकियासैंण, ललित मोहन जोशी, प्र. अ. रा. उ. मा. वि. थापला, प्रशान्त तिवारी, जीवन चन्द्र बवाड़ी, जीवन चन्द्र जोशी, स्वामीनाथ सिंह, अशोक कुमार, हरीशचंद्र सिंह रावत, हरि भूषण उनियाल, कुबेर मावड़ी, प्रेम प्रकाश जोशी, गोपाल सिंह असवाल, रघुवर सिंह फर्त्याल, गीता सती, ममता, सुमन वर्धन, कमला गोस्वामी, सुरेशचन्द्र हर्बोला सहित 29 शिक्षक-शिक्षिकाएं सम्मिलित थी।

सभी वक्ताओं ने महान दार्शनिक-शिक्षाविद डॉ. राधाकृष्णन के आदर्शों पर चलते हुए समाज में छात्रों के भविष्य को उज्ज्वलतम बनाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर बल दिया। शिक्षक-सम्मान के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ. रवि मेहता की पहल की सभी वक्ताओं ने उन्मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की। खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय ने उपस्थित शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी तथा शिक्षा में अभिनव प्रयोग करते हुए शिक्षार्थियों को जीवन के उन्नत लक्ष्य को प्राप्त कराने का आह्वान किया।

खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय ने उपस्थित शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी तथा शिक्षा में अभिनव प्रयोग करते हुए शिक्षार्थियों को जीवन के उन्नत लक्ष्य को प्राप्त कराने का आह्वान किया। अन्ततः जलपान के उपरान्त कार्यक्रम का समापन हुआ।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!