राजकीय महाविद्यालय भतरौंजखान में प्राचार्य प्रो. सीमा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में महाविद्यालय सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा सम्बधता पर हुआ निरीक्षण।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा) राजकीय महाविद्यालय भतरौंजखान में प्राचार्य प्रो. सीमा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में महाविद्यालय की अस्थाई संबद्धता विस्तारण हेतु सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा की संबद्धता निरीक्षण मण्डल द्वारा किया गया। संबद्धता निरीक्षण मण्डल में कुलपति द्वारा नामित विषय विशेषज्ञ प्रो. एस. सी. जोशी कुलपति द्वारा नामित विश्वविद्यालय के संबंधित संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. बी. एस. नेगी व राजकीय महाविद्यालय, भिकियासैंण के प्राचार्य प्रो. प्रेम प्रकाश ने महाविद्यालय की व्यवस्थाओं व विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण किया।
साथ ही मान्यता विस्तरण की ओपचारिकताओ को पूर्ण किया गया। इस दौरान डॉ. रुपा यादव, डॉ. रवींद्र कुमार, डॉ. पूनम, डॉ. केतकी तारा, श्री भूपेंद्र, श्री सुनिल कुमार, श्री ललित मोहन, श्री गिरीश, श्री अरुण, श्री रोहित, व जगदीश चन्द्र उपस्थित रहे।