रा. ई. का. भिकियासैंण में स्काउटिंग प्रशिक्षणार्थियों का चतुर दिवसीय शिविर हुआ सम्पन्न।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा) विकासखण्ड भिकियासैंण के अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज भिकियासैंण, राजकीय इण्टर कॉलेज पाली, विनायक, पन्तस्थली और इण्टर कॉलेज बासोट में चतुर्दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविरों का समारोह सम्पन्न हो गया है। पांचों शिविरों में कुल 354 स्काउट गाइड ने प्रतिभाग किया। अटल उत्कृष्ठ रा. इ. का. भिकियासैंण में 55 गाइड और 31 स्काउट ने स्काउट गाइड नियम, प्रतिज्ञा, सिद्धांत, आंदोलन का इतिहास, प्रतिदिन भलाई का काम करना, प्राथमिक चिकित्सा, अनुमान लगाना, कैम्प फायर, गाँठ-बंधन, टैंट-पिच, सड़क और सीटी के संकेत, दिशा-ज्ञान आदि के बारे में स्काउट-गाइड को जानकारी दी।

समापन अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक शिविर संचालक बालादत्त शर्मा, प्रशिक्षक रविन्द्र सिंह, हेमलता खत्री, दीपा पुजारी, दीपा पालीवाल ने स्काउट-गाइड को दीक्षा देकर स्काउट -गाइड संस्था में सम्मिलित किया। पूर्व में दीक्षा प्राप्त स्काउट गाइड ने स्वागत गीत गाकर नए सदस्यों का स्वागत किया। इस दौरान कुमाऊँनी-गढ़वाली, राजस्थानी, पंजाबी आदि भाषाओं के लोकगीत तथा देशभक्ति के कार्यक्रम स्काउट-गाइड ने प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य शेर सिंह ने स्काउट-गाइड शिविरार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान स्काउट शिक्षा छात्र – छात्राओं के लिए बहुत लाभदायक है, जो छात्रों में अनुशासन, परिश्रम, समाज सेवा और राष्ट्रप्रेम का जज्बा विकसित करती है।

शिविर संचालक बालादत्त शर्मा ने स्काउट गाइड से प्रगतिशील प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु तृतीय सोपान, राज्य पुरस्कार और राष्ट्रपति पुरस्कार शिविरों तक प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सभी स्काउट गाइड अपनी-अपनी संस्थाओं में जाकर स्काउट दल और गाइड कम्पनियों के विधिवत संचालन करते हुए समय-समय पर स्वच्छता अभियान, साक्षरता, डॉट्स-पोलियो उन्मूलन, वन संरक्षण, वृक्षारोपण आदि कार्यक्रमों में प्रतिभागिता करते हुए एक कुशल स्काउट गाइड के रूप में अपनी पहचान बनाएं। अन्त में विद्यालय परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया और ध्वज अवतरण के साथ ही राष्ट्रगानपूर्वक शिविर विसर्जन किया गया।