स्व. जगदीश चन्द्र व खटीमा कांड के शहीदों को उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी ने दी श्रद्धांजलि।

भिकियासैंण/गरुड़। उपपा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा खटीमा कांड के शहीदों और उपपा नेता स्व. जगदीश चन्द्र निवासी पनुवाद्योखन (मछोड़) की सहादत पर गरुड़ के गोल चौक में एक श्रद्धांजलि सभा कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर उपपा के केन्द्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने अपने साथी जगदीश चन्द्र की आनर किलिंग के नाम पर की गई हत्त्या पर भाजपा सरकार के नेताओं की चुप्पी पर आश्चर्य व्यक्त किया गया, और कहा कि यह कैसी सरकार है जो साम्प्रदायिक हिंसा के लिए तो हिंदुओं को एक होने का नारा लगाती है, वहीं एक अंतर्जातीय प्रेम विवाह के परिणामस्वरुप एक अनुसूचित जाति हिन्दू युवक की निर्मम हत्या कर दी जाती है, और राज्य के मुख्यमंत्री, क्षेत्रीय सांसद, विधायक, संगठन के लोग मुँह नहीं खोलते हैं, और एक शब्द नहीं बोलते हैं। उन्होंने कांग्रेस को भी निशाने पर लेते हुए आरोप लगाया कि इस संबंध में कांग्रेस द्वारा भी मात्र विरोध की औपचारिकता की गई। कांग्रेस भी सामाजिक न्याय की लड़ाई में गंभीर नहीं है।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सामाजिक, साम्प्रदायिक भेदभाव के खिलाफ तमाम प्रगतिशील ताकतों के साथ मिलकर संघर्ष जारी रखेगी। हर अन्याय और भेदभाव के खिलाफ लड़ेगी।इस अवसर पर उन्होंने उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन की पृष्ठभूमि पर भी प्रकाश डालते हुए बताया कि उत्तराखंड राज्य की प्राप्ति के लिए सम्पूर्ण उत्तराखंड के लोगों ने आंदोलन किया था। उत्तराखंड आंदोलन के दौरान आज के ही दिन 1994 में राज्य की मांग करने वाले निहत्थों पर गोलियां चलाई गई 42 शहादतों के बाद मिला अलग राज्य, जिसे याद कर सहम जाता है दिल। किन्तु शहीदों का बलिदान लगता है कि व्यर्थ जा रहा है। राज्य निर्माण का उद्देश्य कहीं खो गया है। आम जनता के हालात बेहद खराब हैं, लेकिन नेता, अधिकारी, माफिया, गुण्डे खूब फल-फूल रहे हैं। राज्य के संसाधनों की निर्बाध लूट जारी है। बागेश्वर चुनाव में जनता साम्प्रदायिक और कार्पोरेट परस्त दलों को मात देकर खटीमा के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकती है। श्रद्धांजलि सभा को पार्टी उपाध्यक्ष कुलदीप मधवाल, पार्टी उपाध्यक्ष आनंदी वर्मा, महासचिव अब्बल सिंह भंडारी, महासचिव नरेश नौडियाल, जिला महासचिव देहरादून सी पी शर्मा,अल्मोड़ा की नगर अध्यक्ष हीरा देवी, पार्टी प्रत्याशी भगवत कोहली, स्व. जगदीश चंद्र की बहन गंगा ने भी संबोधित किया। सभा में पार्टी के अनेक अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!