कैहड़गांव निवासी दुकानदार विनोद नदी में बहा, राजस्व व पुलिस टीम पहुँची मौके पर।

भिकियासैंण/स्याल्दे। विगत दिवस क्षेत्र में तेज बारिश होने सै कैहड़गांव निवासी चन्दन राम विनोद नदी के तेज बहाव में बह जाने से मौत हो गयी है, मौके मे जाकर राजस्व व पुलिस टीम ने मौका मुआयना कर जानकारी ली। मालूम हो स्याल्दे तहसील के कैहड़गांव निवासी चन्दन राम पुत्र खीमराम उम्र-52 वर्ष कल शाम रविवार अपनी दुकान स्याल्दे में बन्द करने के बाद अपने घर कैहड़गाव जा रहा था, कि अचानक रास्ते में विनोद नदी के तेज बहाव में पाँव फिसलने से बह गया, आज उसकी लाश केदार पुल के पास मिली, जिसे राजस्व टीम ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरु कर दी है।
बताया गया है कि मृतक स्याल्दे बाजार में टेलरींग की दुकान चलाता था, घर में बूढ़ी माँ, पत्नी के अलावा 4 नाबालिग बच्चे दो बालक व दो पुत्रियां है। मृतक गरीब परिवार से है, सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शासन प्रशासन से अधिकतम आर्थिक सहायता देने की मांग की है। पुलिस टीम में जीवन सामतं, गणेश राणा, सुरेन्द्र कुमार, मनोज पाण्डे, भुवन चन्द्र के साथ ही स्थानीय लोगों में व्यापार मंडल स्याल्दे के अध्यक्ष दर्शन जोशी, विधायक प्रतिनिधि हरी राम आर्या, भाजपा मंडल अध्यक्ष कुन्दन लाल, रमेश सिह चन्द्र भरतोला आदि थे।