जनपद मुख्यालय में आज से प्रारम्भ हो रहा है सुप्रसिद्ध माँ नन्दा देवी मेला, एसएसपी अल्मोड़ा ने मेले के सकुशल सम्पादन हेतु शांति/कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल का किया व्यवस्थापन।

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र राजगुरु अल्मोड़ा द्वारा जनपद मुख्यालय के कोतवाली अल्मोड़ा क्षेत्रान्तर्गत आज से 27.09.2023 तक आयोजित होने वाले सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक माँ नन्दा देवी मेला को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु कानून/शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मेले में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल का व्यवस्थापन किया गया है। श्री विमल प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा को मेले का नोडल अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा, श्री अरुण कुमार को मेले का सम्पूर्ण प्रभारी व व उ. नि. श्री सतीश चन्द्र कापड़ी, कोतवाली अल्मोड़ा को मेला प्रभारी नियुक्त करते हुए मेले को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। पुलिस कन्ट्रोल रुम में नियुक्त पुलिस कर्मियों को मेले के दौरान सीसीटीवी कैमरों की सतर्क मॉनीटरिंग हेतु निर्देशित किया गया है।

इस क्रम में श्री विमल प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा दिनांक 19.09.2023 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा, निरीक्षक यातायात अल्मोड़ा, एसएसआई कोतवाली अल्मोड़ा की उपस्थिति में माँ नन्दा देवी मेला ड्यूटी में लगाये गये समस्त पुलिस बल की ब्रीफिंग कर मेले के दौरान अनुशासन में रहकर सतर्कता से कर्तव्य पालन करते हुए शांति/कानून/सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये। ब्रीफिंग के पश्चात सीओ अल्मोड़ा के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा मेला क्षेत्र में भ्रमण किया गया।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Loading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!