पिकप के सौ मीटर नीचे गिरने से दो लोग घायल, प्राथमिक उपचार के बाद किए रेफर।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। तहसील मुख्यालय भिकियासैंण के बासोट के कमेटपाड़ी पर सांय पिकप गिर गई, जिसमें दो लोग गंभीर घायल हो गये। बताया गया है कि गाड़ी की सर्विस कराकर वापस तत्वाहिल रिसॉर्ट लौट रही पिकअप वाहन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें दो लोग घायल हो गए। चालक को हायर सेंटर रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार सांय लगभग सात बजे के आसपास सीम कमेटपानी पर वाहन संख्या यूके 19सीए 0185 सौ मीटर खाई में गिर गई जिसमें चालक गोविंद सिंह तड़ियाल 37 पुत्र बालम सिंह तथा ललित प्रकाश आर्य 46 पुत्र गंगाराम आर्य निवासी तराड़ी पोष्ट-तया घायल हो गए। घायलों को ग्रामीण निजी वाहन से सीएचसी भिकियासैंण लाये। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चालक को हायर सेंटर रेफर किया गया।
रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण





















