एसडीओ रानीखेत जगमोहन रावत और वन क्षेत्राधिकारी मोहान गंगा सरन की संयुक्त टीम ने गुलदार प्रभावित छेत्र का किया भ्रमण।

भिकियासैंण (अल्मोड़ा) क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता दीपक करगेती के द्वारा ग्रामीणों के साथ किए गए चक्का जाम के बाद एक ओर जहां गुलदार पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया, वहीं राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भतरौंजखान में गुलदार की दहशत के बाद आज बुधवार एसडीओ रानीखेत और रेंजर मोहान ने खुद प्रभावित छात्रों का पूरी टीम के साथ संयुक्त निरीक्षण किया। रेंजर सागर सरन ने क्षेत्र में लगातार गश्त एवं निगरानी कर रही टीम से मुस्तैद रहने और पल पल की खबर देने को कहां।

वहीं एसडीओ रानीखेत ने दनपो ग्रामसभा के साथ विद्यालय का भी निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों को जागरुक रहते हुए टीम को सहजता से सभी का सहयोग करने के निर्देश दिए तथा गश्त टीम को निर्देश दिए की सभी अपने मोबाइल फोन हमेशा खुले रखे, जिससे ग्रामीणों और उनके बीच सामंजस्य ना टूटे। एसडीओ ने बताया कि एक टीम को ग्रामीणों को जागरुक करने के लिए भी लगाया है, साथ में अन्य मोहित आर्या, वन दरोगा, किशोर आर्या वन रक्षक, कैलाश रावत, वन रक्षक धन सिंह मावड़ी, सहायक आदि हैं। दीपक करगेती ने कहा आला अधिकारियों के क्षेत्र में आने से ग्रामीणों ने राहत महसूस की है, लेकिन जब तक गुलदार पकड़ा नहीं जाता खतरा एक प्रतिशत भी कम नहीं हुआ है।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!