अध्यक्ष श्रम संविदा बोर्ड उत्तराखण्ड के कैलाश पंत के प्रथम आगमन पर उनके गृह क्षेत्र भिकियासैंण में भव्य स्वागत कर दी बधाई।

भिकियासैंण/भतरौंजखान। उत्तराखण्ड के श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश पंत का प्रथम आगमन पर उनके गृह क्षेत्र भिकियासैंण में क्षेत्रवासियो व भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह उनका फूल – मालाओं व ढोल – नगाड़ों से भव्य स्वागत कर जिन्दाबाद के नारे लगाएं। श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मंगलवार को अपने गृह क्षेत्र भिकियासैंण के हऊली, चौनलिया, टानी, सिनौड़ा, बटिया, नगर पंचायत भिकियासैंण, बाड़ीकोट, सनड़ा आदि में भव्य स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम मे युवाओं से लेकर बुजुर्ग महिला – पुरुषों ने जगह – जगह उनका फूल मालाओं से स्वागत किया।

नगर भिकियासैंण के बाड़ीकोट में स्वागत कार्यक्रम के दौरान श्री पंत ने लोगों को संबोधित कर कहा कि यजस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश ने विश्व पटल में अपनी विशिष्ट पहचान बनायी है। साथ ही प्रदेश सरकार भी आम जनता के हितों के लिए लगातार कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने का काम कर रही है। उन्होने कहा भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है, जिसके फलस्वरूप आज विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी है। पंत ने कहा जो भी क्षेत्र से जन समस्यायें उनके पास आयेंगी उनका निराकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ की हड्डी है, यही भविष्य के दाता है। उन्होंने कहा आज मुझे जो दायित्व सौंपा है, उसे में बखूबी से निभाऊंगा।

इससे पूर्व सभी वक्ताओं ने प्रदेश सरकार को धन्यवाद कर कहा कि श्री पन्त ने संगठन में अच्छा काम कर भाजपा के विधायकों को जीत दिलाई है, जिसका सभी लोग उनको धन्यवाद देते है। उन्होंने कहा मेरे क्षेत्र में जो भी समस्याएं होंगी, मैं उनको प्राथमिकता के आधार पर करुंगा। उन्होंने कहा आज वर्तमान भाजपा मंडल अध्यक्ष भिकियासैंण व जिला अध्यक्ष रानीखेत इस कार्यक्रम में नहीं पहुँचे, जिसका मुझे काफी खेद है, संगठन में पदों की जिम्मेदारी को बखूबी से निभाना ही भाजपा संगठन की कार्यशैली है।

सभा में प्रदेश मंत्री व मंडी समिति रामनगर के अध्यक्ष राकेश नैलवाल ने कहा आज रानीखेत विधान सभा की शाख को बचाने का काम श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश पंत ने किया है। उन्होंने कहा भाजपा जिसको संगठन की जिम्मेदारी देती हैं, तो उसको पूर्ण करना चाहिए, न कि अपने चन्द फायदे के लिए। इससे पूर्व वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं का शॉल ओढ़ा कर भव्य स्वागत किया। वहीं बाजार में पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कैप्टन राजे सिह के नेतृत्व मे श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश पंत का शॉल ओढ़ा कर भव्य स्वागत किया।

इस मौके पर पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष त्रिलोक सिंह भण्डारी, पूर्व सहकारी समिति के अध्यक्ष, वरिष्ठ भाजपा नेता व सरस्वती विद्या मंदिर के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश पन्त, दिनेश जोशी, गिरीश पाण्डेय, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष राजे सिंह, लक्ष्मी दत्त नैनवाल, टीडी शर्मा,देवगिरी, कुबेर कड़ाकोटी, संजय अग्रवाल, खुशाल सिंह नेगी, हिम्मत सिंह अधिकारी, आनंद सिंह कड़ाकोटी, मोहन लाल, संदीप खुल्बे, निर्मला शर्मा, कविता मनराल, राजेंद्रसिंह, धनसिंह, मोहनसिंह, कुबेर सिंह, हीरा बल्लम नैनवाल, रमेश पांडे, ललित पंत, गोपाल कड़ाकोटी, मदन सिंह, संजय मेहरा, इकबाल हुसैन, हेम जोशी, राजेन्द्र जोशी, गौरी दत्त पन्त, गिरीश मेहरा, मोहन सिह मेहरा, कुबेर कड़ाकोटी, प्रहलाद सिंह, लाल सिंह, जसवन्त सिंह, महेश पन्त, गोपाल रावत, ख्याली सिंह चौधरी, जगत सिंह अधिकारी, आदि भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!