राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर गौलापार में भारत की एकता विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।
राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर गौलापार में आज मंगलवार राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर प्राचार्य महोदय प्रो संजय कुमार के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत भारत की एकता विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अर्चना जोशी द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन आदर्शो पर प्रकाश डाला गया। सह संयोजक डॉक्टर कल्पना एवं डॉक्टर ऊषा द्वारा भारत के एकीकरण में सरदार बल्लभ भाई पटेल के प्रयासों के इतिहास से स्वयं सेवकों को अवगत कराया गया। साथ ही डॉक्टर सुरेश चन्द्र जोशी द्वारा स्वयं सेवकों को राष्ट्र हित हेतु सदैव तत्पर रहने की सीख दी गई। प्राचार्य प्रोफ़ेसर संजय कुमार द्वारा स्वयंसेवकों को सरदार बल्लभ भाई पटेल के आदर्शों पर चलने हेतु प्रेरित किया गया। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ज्योति कश्यप प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान निशा, तृतीय स्थान आकांशा डशीला तथा ममता चौहान ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में समस्त प्राध्यापक व छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे।