परशुराम – लक्ष्मण सम्वाद देखने देघाट के माँ देवी मंदिर में उमड़ी भीड़।

भिकियासैंण/स्याल्दे। विकासखंड स्याल्दे के अन्तर्गत आदर्श रामलीला देवी मंदिर देघाट द्वारा देवी मंदिर देघाट में आयोजित श्री रामलीला मंचन के तृतीय दिवस की लीला में बड़ी संख्या में दर्शक उमड़े। तृतीय दिवस की लीला का मुख्य आकर्षण सीता स्वयंवर तथा स्वयंवर में शिव का धनुष टूटने के पश्चात स्वयंवर में क्रोधित होकर पहुंचे परशुराम जी का लक्ष्मण के साथ तीखा सम्वाद लीला में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। यहां परशुराम की भूमिका में वर्षों से परशुराम का अभिनय कर रहे एड. पूरन रजवार तथा लक्ष्मण की भूमिका में उमेश दुर्गापाल की धमाकेदार जुगलबंदी ने सभी का मन मोह लिया। सभी दर्शकों ने इस मंचन पर अभिनय कर रहे पात्रों को ह्रदय से आभार व्यक्त किया।

लीला देखने स्याल्दे, वल्मरा, पालपुर, कोटसारी, खल्डुवा, समैया सहित कुमालेश्ववर गोलना, भरसोली, बसनलगांव, चम्याडी से लोग भारी संख्या में पहुंचे। अभिनय कर रहे राम की भूमिका में प्रशांत तिवारी, सीता की भूमिका प्रद्युम्न पफनोई, रावण की गोपाल दंत ढौंढियाल, जनक गोबिंद बंगारी, दशरथ भुवन चंद्र ढौंढियाल ने निभाई।इस अवसर पर रामलीला समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र गोयल, रामा पंन्त, अशोक तिवारी, पूरन भृकनी, शंकर भृकनी, मोहन राम, रमेश चंद्र दानी, खीमांनन्द तिवारी आदि भारी संख्या क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

रिपोर्टर- एस. आर. चन्द्रा भिकियासैंण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!