एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देश पर बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों ने बाल आश्रय गृह/किशोरी गृह बख, अल्मोड़ा का किया निरीक्षण।
अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र राजगुरु अल्मोड़ा द्वारा जनपद स्तर पर गठित विशेष किशोर पुलिस इकाई के नोडल अधिकारी सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद एवं चाईल्ड वेलफेयर ऑफिसर थानाध्यक्ष महिला थाना सुश्री मीना आर्या को बाल आश्रय गृह/ किशोरी गृह बख, अल्मोड़ा का भ्रमण/निरीक्षण करने, आवासीय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को चेक करने, नियुक्त समस्त स्टॉफ का सत्यापन करने तथा निवास रत बालिकाओं को उनके अधिकारों एवं सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरुक करने के निर्देश दिये गये है।
इसी क्रम में आज सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद के नेतृत्व में बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों की टीम द्वारा जिला परिविक्षा अधिकारी राजीव नयन से समन्वय स्थापित कर बाल आश्रय गृह/किशोरी गृह बख अल्मोड़ा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान आश्रय गृह के आवासीय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को चेक करते हुए बाउंड्री वॉल, सीसीटीवी कैमरों आदि का बारीकी से निरीक्षण किया गया, तथा नियुक्त समस्त स्टॉफ का पुलिस सत्यापन की कार्यवाही करते हुए सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए गये। इसके उपरांत आश्रय गृह में निवासरत बालिकाओं को उनके अधिकारों एवं सुरक्षा के संबंध में जानकारी देकर जागरुक किया गया।
पुलिस टीम में –
1- महिला थानाध्यक्ष सुश्री मीना आर्या।
2- म.उ.नि. सुश्री हेमा कार्की, कोतवाली अल्मोड़ा।
3- म.आरक्षी श्रीमती रेखा देवी, महिला थाना अल्मोड़ा शामिल रहे।