द्वाराहाट पुलिस ने अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज द्वाराहाट में चलाया जागरुकता अभियान।
अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचंद्र राजगुरु अल्मोड़ा द्वारा छात्र-छात्राओं को जागरुक किये जाने हेतु स्कूलों/कॉलेजों में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना द्वाराहाट श्री राजेश कुमार यादव द्वारा आज थाने के कर्मचारियों के साथ अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज द्वाराहाट में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जागरुकता कार्यक्रम में उपस्थित छात्र/छात्राओं को बाल अधिकार एवं उनके संरक्षण अधिनियम के तहत उनके अधिकारों और सुरक्षा के सम्बन्ध में विस्तृत कानूनी जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त साईबर क्राईम सड़क सुरक्षा/यातायात नियम, नशे के दुष्प्रभाव, सोशल मीडिया के प्रयोग, हेल्पलाईन नंबर, नाबालिग बच्चों से सम्बन्धित अपराधों, यौन उत्पीड़न, मानव तस्करी, गुड टच/बैड टच आदि एवं उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति माँड्यूल के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया।